शाहपुरा को जिला बनाने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्षमेघवाल ने कहा दुर्भावनावश शाहपुरा से छीना जिले का दर्जा मेघवाल ने उठायी आवाज
शाहपुरा/(पत्रकार कमलेश अग्रवाल) , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा के पूर्व विधायक कैलाश मेघवाल जिनके सद्प्रयासो से पिछली गहलोत सरकार ने शाहपुरा को जिला बनाया था, आज पहली बार शाहपुरा से जिले का दर्जा छीने जाने के बाद मुखर होकर बोले और राजस्थान सरकार को घेरते हुए कहा की मौजूदा सरकार ने राजनैतिक दुर्भावना के चलते शाहपुरा से जिले का दर्जा छीना है। शाहपुरा जिले बने रहने के सभी मापदण्ड पूरे करता है और शाहपुरा को पुनः जिला बनाने के लिए सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। मेघवाल ने शाहपुरा को पुनः जिला बनाने के लिए अभिभाषक संस्था, संघर्ष समिति और आमजन द्वारा जो आंदोलन किया जा रहा है उसकी सराहना करते हुए आंदोलन को भरसक समर्थन देने की बात कही। बुधवार को अभिभाषक संस्था और जिला बचाओं संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक कैलाश मेघवाल से शिष्टाचार भेंट कर कुशलक्षेम पूछी और अब तक के घटनाक्रम से अवगत कराया। इस दौरान अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल शर्मा, अविनाश शर्मा और प्रियेश यदुवंशी उपस्थित थे।
मेघवाल ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व को शाहपुरा को जिला बनाने के संदर्भ में पत्र लिखने और वार्ता करने की बात भी कही। मेघवाल ने शाहपुरा जिले का दर्जा छीनने के पीछे मुख्य कारण शाहपुरा से मौजूदा अपरिपक्व नेतृत्व और अकर्मण्यता को जिम्मेदार ठहराया।

और पढ़ें

मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- 65 भाजपा नगर बूथ अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
- शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 100 वे दिन भी अनवरत जारीक्रमिक अनशन धरने पर कोरियर सघ
- कस्बे में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू, भीषण गर्मी वह उमस से लोगों को मिली राहत
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्सनल असिस्टेंट पहुंचे जहाजपुर मोदी जी का संदेश सुना लिया आशीर्वाद