गणेश पंडाल में फेंकी बकरे की कटी हुई मुडी मौके पर हिंदू समाज का धरना प्रदर्शन आरोपियों की गिरफ्तारी कर रहे हैं मांग

रविकांत जोशी | 18 Sep 2024 10:03

शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) जहाजपुर घटना की आज भी आग नहीं बुझी की बुधवार को प्रातः काल शाहपुरा में कुंड गेट चमना बावड़ी परिसर में मृतक जानवर के टुकड़े मिलने से हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया देखते-देखते हिंदू समाज के व्यक्ति घटना स्थल पहुंच गये घटना का विरोध प्रकट करते हुए समाज के व्यक्तियों ने बाजार बंद कराते हुए शरारती तत्व को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन नगर में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए बताया कि शरारती तत्व को शाम तक गिरफ्तार कर लेंगे घटनास्थल पर नगर सभापति रघुनंदन सोनी पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हयालाल धाकड़ भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा बालाराम खारोल अविनाश शर्मा कैलाश धाकड़ अर्पित कसेरा महावीर सैनी सहित हिंदू संगठन के सदस्य धरने पर बैठे हुए हैं बताया जाता है कि चमना बावड़ी पर गणेश उत्सव समिति द्वारा 10 वर्षों से लगातार 10 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करताआ रहा है इस वर्ष मंगलवार को गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश मूर्ति विसर्जन करने के पश्चात अर्ध रात्रि को मरे हुए जानवर के टुकड़े पंडाल में मिलने से गणेश उत्सव समिति के सदस्यों में आक्रोश फैल गया जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस अधीक्षक पूरे नगर में चौकसी बनाए हुए है जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस घटना से शाहपुरा वासीयो में आक्रोश है हिंदू संगठन एवं मुसलमान समाज के व्यक्तियों द्वारा इस घटना की निंदा करते हुए मुसलमान समाज ने कहा कि इस घटना में कोई भी दोषी हो सजा मिलनी चाहिए मुसलमान समाज का सदस्य दोषी होगा तो हम न्यायालय में वकील खड़ा नहीं करेंगे समाचार लिखे जाने तक दोषी व्यक्ति वह संध्या में पूछताछ में नहीं लिया गया है ।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel