हर्ष उल्लास के साथ मनाया तेजा दशमी का पर्व तेजाजी के दर्शन करने के लिए थानक पर उमड़ी भीड़
Ravikant Joshi | 13 Sep 2024 01:25
जहाजपुर (रविजोशी) लोक देवता तेजाजी महाराज का तेजा दशमी का पर्व आज कस्बे में बड़े ही हर्षो उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। तेजा दशमी के पावन पर्व पर महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर तेजाजी महाराज के आटा, गुड़ घी मीठे पूए मीठे चावल का भोग लेकर तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंची और तेजाजी महाराज को भोग लगा प्रसाद वितरण किया । तेजा दशमी के पर्व पर तेजाजी के थाना पर दर्शन करने के लिए बारह पाल सहित आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।इस अवसर पर बस स्टैंड पर मेले का आयोजन किया गया मेले में महिलाओं यवक युवतियों एवं बच्चों ने डोलर चकरी झूलो का आनंद लिया और मेले में खिलौने शहित अन्य व्यंजनों एवं सामानों की जमकर खरीदारी की । तेजा दशमी के पावन पर्व एवं मेले के के आयोजन के दौरान हेड कांस्टेबल बनय सिंह शहित पुलिस जाप्मुता मुस्तैद रहा ।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- खबर का हुआ असर कलेक्टर ने खबर पर लिया संज्ञान
- भाविप.महिला मंडल जहाजपुर ने मनाया फागोत्सव
- जहाजपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन रविवार को
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 114 संस्करण लाईव कार्यक्रम संपन्न
- पीएम श्री वी मा मा कं रा बा उ मा वि शाहपुरा में वृहद स्तर पर करियर मेले का आयोजन संपन्न