ग्राम देवजी का थाना में होगा श्री हरिबोल राधेरानी प्रभातफेरी मण्डल सम्मेलन

दैनिक जनता आवाज | 04 Mar 2025 01:27

हिंडोली/ देवजी का थाना /(दैनिक जनता आवाज न्यूज़) दिनांक 6 मार्च 2025 गुरुवार को श्री देवनारायण तिथि बन्धन जागरण मण्डल की पूर्णाहुति के अवसर पर श्री हरिबोल राधेरानी प्रभातफेरी मण्डल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में मण्डल सम्मिलित होंगे। श्री देवनारायण मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री देवलाल गुर्जर ने बताया कि प्रभात फेरी11.00बजे से श्री चौथमाता मन्दिर से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण गांव की नाचते गाते संकीर्तन करते हुए परिक्रमा कर श्री देवनारायण मंदिर पहुंचेगी। श्री हरिबोल राधेरानी प्रभातफेरी मण्डल राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री घनश्याम लाठी ने गांव गांव जाकर अधिक से अधिक प्रभात फेरियों को सम्मेलन में निमंत्रित किया है। श्री लाठी ने बताया कि सभी ग्रामवासियों में प्रथम बार आयोजित इस सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह है। ग्रामवासी स्थान स्थान पर विभिन्न स्थानों से आई प्रभातफेरियों का स्वागत करेंगे इस हेतु सभी स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं। ग्राम भ्रमण के उपरान्त श्री देवनारायण मंदिर परिसर में एक धर्म सभा होगी जिसमें संतों के प्रवचन होंगे तत्पश्चात श्री देवनारायण तिथि बन्धन जागरण समिति देवजी का थाना द्वारा सभी मण्डल अध्यक्षों का दुपट्टा श्रीफल एवं एक सौ रुपए भेंटकर सम्मान किया जाएगा। सभा समाप्ति के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel