बदनपुरा 68वीं जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता,आयोजित
पंडेर, (रिपोर्टर मुकेश बैरवा) क्षेत्र ग्राम पंचायत जामोली के बदनपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 68वीं जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन हुआ।बदनपुरा विद्यालय के संस्थाप्रधान राजेंद्र जोशी ने बताया स्थानीय विद्यालय में 8 सितम्बर से 11 सितम्बर तक 4 दिवसीय 14 वर्षीय छात्र 68वीं जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन में 9 विद्यालयों से 28-30, 30-32, 34-36, 36-38, 38-40, 40-48 तक वैट केटेगरी में 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन का पहला मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डियास (अरवड़) व जीयूपीएस सिंह जी का खेड़ा (मंशा) के बीच खेला गया। जिसमें जीयूपीएस सिंह जी का खेड़ा विजेता रहा। इससे पहले विद्यालय में आयोजित 4 दिवसीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि जामोली सरपंच देवराज गुर्जर, अध्यक्षता उपनिदेशक महिला बाल विकास परियोजना शाहपुरा कुशाल सिंह राणावत, संरक्षक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जहाजपुर ओमप्रकाश खटीक, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्कर राज मीणा, महावीर प्रसाद तिवाड़ी आदि मौजूद रहें। मुख्य तकनीकी अधिकारी दीपक कोली व मुख्य निर्णायक पीटीआई सचिन टांक, राजेश पत्रिया, राजाराम शर्मा थे। सभी मुख्य अतिथियों का माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। मंच संचालन महावीर प्रसाद चाष्टा ने किया। वहीं ग्रामीणों शिवराज गुर्जर, आशाराम कहार, गिरिराज कहार, रामकिशन कहार का व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग रहा। विद्यालय में आयोजित सभी मैचों के आयोजन के दौरान ग्रामवासी मौजूद रही।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- बेवान पर पत्थर बाजी के पांच आरोपी और गिरफ्तार
- आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग कस्बे में नहीं निकले भगवान के बैवाण
- टी एल.एम. निर्माण कार्यशाला में शिक्षकों ने चार्ट व शिक्षण सामग्री बनाई
- जिला समाप्त के विरोध में आचार्य समाज समर्थन में
- वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान एवं साइकिल वितरण एवं पुरस्कार समारोह संपन्न