भगवान देवनारायण की 22वी धर्म ध्वजा एवं शोभायात्रा,निकाली

Ravikant Joshi | 08 Sep 2024 05:42

भगवान देवनारायण की 22वी धर्म ध्वजा एवं शोभायात्रा,निकाली 

पडेर, (रिपोर्टर मुकेश बैरवा) क्षेत्र में रेगर मोहल्ला स्थित देवनारायण भगवान की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा पूर्वक 22वी धर्म ध्वजा वह शोभा यात्रा निकाली गई,जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 1:बजे देवनारायण मंदिर से डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामीण धर्म ध्वजा लेकर रवाना हुए,जो गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए शोभा यात्रा निकाली,शोभायात्रा में महिला पुरुष भगवान देवनारायण के भजनों पर नाचते झुमते नजर आए,वही भगवान देवनारायण के जयकारे भक्तों द्वारा लगातार जारी रहे,ग्रामीणों ने देवनारायण के भोपा जी रामदेव जी को माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया,वही भगवान देवनारायण का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की इस दौरान कई भक्तगण व ग्रामवासी मौजूद रहे।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel