सहकारिता मंत्री गौतम दत्त ने उत्तम स्वामी जी महाराज का लिया आशीर्वाद

रविकांत जोशी | 23 Aug 2024 03:58

जहाजपुर रविकांत जोशी राजस्थान सरकार के कैबिनेट सहकारिता मंत्री गौतम दक गुरुवार रात्रि को 9:00 बजे उत्तम स्वामी जी के विश्राम स्थल पर पहुंचे और स्वामी जी से मुलाकात कर देश प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना मांगी सहकारिता मंत्री गौतम दक रात्रि को 9:00 बजे प्रशासनिक की लवाजमें के साथ उत्तम स्वामी जी के विश्राम स्थल टॉक ट्रैक्टर एजेंसी स्थल पर पहुंचे और स्वामी जी से कक्ष में मुलाकात कर आशीर्वाद लिया इस दौरान उत्तम स्वामी जी महाराज ने सहकारिता मंत्री से गौवंश रक्षण के बारे में चर्चा की l इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा जहाजपुर प्रधान कौशल देवी शर्मा सरपंच किशोर शर्मा भंवरलाल टॉक दीपक टॉक एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार पुलिस उपाध्यक्ष अजीत सिंह मेघवंशी तहसीलदार रवि कुमार मीणा थाना प्रभारी नरपत राम बाना उप निरीक्षक शंकर सिंह बलवीर खान भागचंद वैष्णव हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन मीणा बनय सिंह कांस्टेबल गिर्राज सतवीर मंगल सिंह सहित प्रशासनिक लावाजमा मौजूद रहा l

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel