डीवाईएसपी थाना प्रभारी ने लिया कथा स्थल का जायजा

रवि जोशी | 20 Aug 2024 08:45



डीवाईएसपी थाना प्रभारी ने लिया कथा स्थल का जायजा*

 जहाजपुर रविकांत जोशी आगामी 20 अगस्त से होने जा रही स्वामी उत्तम स्वामी जी महाराज की कथा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारि डीवाईएसपी अजीत सिंह मेघवंशी थाना प्रभारी नरपत राम बाना ने आज कथा स्थल बाहर देवरा में कथा स्थल का जायजा लिया एवं वहां आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने एवं दूर दराज से आने वाले चौपाइयां वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को लेकर कथा आयोजन एवं पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l इस मौके पर एसाई भागचंद वैष्णव महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के डायरेक्टर भंवरलाल टॉक समाजसेवी सत्तू जाट एडवोकेट अमित बिरला कांस्टेबल गिर्राज पत्रकार रवि जोशी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ll

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel