राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा जहाजपुर की बैठक संपन्न
(जहाजपुर दैनिक जनता आवाज न्यूज़) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा जहाजपुर की बैठक उपशाखा अध्यक्ष श्रीमान मानसिंह मीणा की अध्यक्षता में दिनांक 23.3.2025 रविवार को 4:00 बजे आदर्श विद्या मंदिर* में आयोजित की गई!
बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाहपुरा के *जिला मंत्री संजीव शर्मा, सभाध्यक्ष सुरेश जी शर्मा व प्रदेश प्रतिनिधि जयकांत पत्रिया* का पाथेय मिला । संचालन उपशाखा मंत्री कमलसिंह मीना ने किया और उन्होंने बताया की समस्त नवीन दायित्व वान *पंचायत संयोजक एवं सहसंयोजकों तथा निष्ठावान सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान* किया गया! *हिंदू नव वर्ष* (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30मार्च)मनाने की रूपरेखा बनाई गई! *सामाजिक समरसता दिवस* (14अप्रैल)मनाने की योजना बनाई गई! साथ ही शिक्षकों की विभिन्न *समस्याओं का संकलन किया गया*! बैठक मे संघठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया!
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- जिला कलक्टर नमित मेहता का शाहपुरा और बनेड़ा दौरा
- सीबीएसई वेस्ट जोन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा रहा उप विजेता
- आधे दिन बंद रहा कस्बा एसटी एससी संगठनों ने सोपा ज्ञापन भील समाज रहा समर्थन से दूर
- भाजपाई नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर दिये जा रहे अनर्गल बयानो के विरोध में कांग्रेस ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया
- आरयूआईडीपी ने फोटोग्राफी और रील मेकिंग कॉन्टेस्ट की बढ़ाई तारीख