अम्बेडकर विचार मंच व भीम आर्मी की कार्यकारिणी का गठन

दैनिक जनता आवाज | 21 Feb 2025 12:38

शाहपुरा:- (पत्रकार कमलेश अग्रवाल) अम्बेडकर विचार मंच और भीम आर्मी ने डाबला चांदा गाँव मे नई नियुक्तियों की घोषणा करते हुए सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया। अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर व भीम आर्मी अध्यक्ष सावर मल ने रामधन बेरवा को पंचायत डाबला चांदा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।यह घोषणा एक संयुक्त कार्यक्रम में कई गई जिसमें क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने भाग लिया।कार्यक्रम में अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर ने बताया कि शिवपुरी में प्राप्त मूर्ति भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति है जिसको हस्तांतरित करने की मांग को लेकर चर्चा की।उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में शाहपुरा एस डी एम को ज्ञापन सौपा जाएगा।ग्रामीणों ने एकजुट होकर कहा कि मूर्ती उन्हें किसी भी कीमत पर चाइए यह मूर्ति भगवान गौतम बुद्ध की है।आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी भैरू लाल रेगर व डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान शाहपुरा नगर सचिव राजेन्द्र खटीक ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को समाज मे प्रसारित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर , डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान शाहपुरा के नगर सचिव राजेन्द्र खटीक , भीम आर्मी मुकेश कुमार बारेट , नरेश रेगर और बुद्ध भगत घीसा लाल प्रजापत ने भगवान बुद्ध के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए स्वयं को उनका वंशज बताया।कार्यक्रम में डाबला पंचायत के ग्रामीणों ने भाग लिया जिसमे भैरू लाल खन्ना , शंकर लाल , कैलाश चन्द्र , राम लाल , मगन लाल , सावर लाल , राम दयाल , नारायण लाल , भवर लाल , भागचन्द , राकेश मीणा आदि उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में जय भीम व काशीराम का नारा है,हिंदुस्थान हमारा है के नारे लगाए व प्रचार-प्रसार पर जोर दिया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाओ में दलित - बहुजन समाज को एकजुट करने की रणनीति पर मंथन किया गया ।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel