राजकीय महाविद्यालय देवली में U.G प्रथम वर्ष का डाटा अपडेट व परीक्षा फॉर्म आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय कुलपति के नाम सौपा ज्ञापन

दैनिक जनता आवाज | 23 Dec 2024 10:34

(देवली)/ दैनिक जनता आवाज खबर नेटवर्क/ इस वर्ष सत्र 2024–25 के परीक्षा फॉर्म के ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर से किए जा रहे हैं परंतु राजकीय महाविद्यालय देवली के U.G प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) के छात्र छात्राओं का डाटा ऑनलाइन अपडेट ना होने के कारण अधिकतर छात्र छात्रा अपना फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे जिनका डाटा यूनिवर्सिटी द्वारा अपडेट नहीं हुआ था साथ ही सूचना के अभाव के कारण भी परीक्षा फॉर्म नहीं भरा पाए है इस कारण डाटा अपडेट करने व परीक्षा फॉर्म की तिथि आगे बढ़ाने के संबंध में दिया गया ज्ञापन देने के दौरान छात्रसंघ महासचिव इमरान पठान, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी विशाल मीणा, रोहित मीणा, कौशल ठागरिया, बंटी वर्मा, राजू वर्मा, नंदिनी, तनुश्री, कोमल, प्रिया व समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।*

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel