राजकीय महाविद्यालय देवली में U.G प्रथम वर्ष का डाटा अपडेट व परीक्षा फॉर्म आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय कुलपति के नाम सौपा ज्ञापन
दैनिक जनता आवाज | 23 Dec 2024 10:34
(देवली)/ दैनिक जनता आवाज खबर नेटवर्क/ इस वर्ष सत्र 2024–25 के परीक्षा फॉर्म के ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर से किए जा रहे हैं परंतु राजकीय महाविद्यालय देवली के U.G प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) के छात्र छात्राओं का डाटा ऑनलाइन अपडेट ना होने के कारण अधिकतर छात्र छात्रा अपना फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे जिनका डाटा यूनिवर्सिटी द्वारा अपडेट नहीं हुआ था साथ ही सूचना के अभाव के कारण भी परीक्षा फॉर्म नहीं भरा पाए है इस कारण डाटा अपडेट करने व परीक्षा फॉर्म की तिथि आगे बढ़ाने के संबंध में दिया गया ज्ञापन देने के दौरान छात्रसंघ महासचिव इमरान पठान, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी विशाल मीणा, रोहित मीणा, कौशल ठागरिया, बंटी वर्मा, राजू वर्मा, नंदिनी, तनुश्री, कोमल, प्रिया व समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।*
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में दो दिवसीय गैर आवासीय एसडीएमसी/ एसएमसी प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न
- भजनलाल सरकार का परीक्षा कलैंडर घोषित, 60 हजार पदों पर होगी भर्ती
- शाहपुरा में मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के चुनाव संपन्न सुनील दाधीच निर्विरोध अध्यक्ष
- माहौल बिगड़ने के दौरान कांग्रेस के एक भी नेता द्वारा अल्पसंख्यक समाज की सुध नहीं लेने से है खफा कांग्रेस अध्यक्ष पठान सहित कांग्रेस पार्षदों ने दिया इस्तीफा
- एक ही परिवार की तीन बेटियों का हुआ का राज्यस्तर पर अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम मे चयन