विधायक गोपीचंद मीणा ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण

दैनिक जनता आवाज | 14 Dec 2024 11:03

जहाज़पुर/=(दैनिक जनता आवाज) नगर क्षेत्र के भक्तों की झोपड़िया में जहाज़पुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा ने डीएमएफटी मद से निर्मित दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया l इस इस दौरान विधायक मीणा का ग्राम वासियों द्वारा डीजे धुन के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया l इस दौरान दो अतिरिक्त कक्षा कक्षा का शुभारंभ विधायक मीणा ने फीता काटकर किया l इस मौके पर विधायक मीणा ने कहां की भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी साथ ही प्राथमिकता अनुसार शिक्षा, चिकित्सा,स्वास्थ्य,कृषि व अन्य क्षेत्र में कार्य करवाए जाएंगे l कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, नगर अध्यक्ष भैरूलाल टांक, महामंत्री कैलाश टेपन, पार्षद राम प्रसाद रेगर, पार्षद दीपक मीणा, पार्षद राजू माली, पार्षद मौसमी देवी, कोटडी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, प्रदेश महामंत्री महेंद्र मीणा, कनिष्ठ अभियंता हमीद जी,पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण मीणा, सुरेश कुमार मीणा छाजेला का खेड़ा, युवा नेता सुरेंद्र मीणा, आशीष, दीपक, अमित, पवन सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण जन मौजूद रहे ll

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel