समग्र हिंदू समाज एवं जिला पुलिस अधीक्षक विधायक मीणा के बीच मांगों को लेकर चल रही वार्ता

रविकांत जोशी | 01 Oct 2024 03:00

जहाजपुर (रवि जोशी) 14 सितंबर को किले से आ रहे पीतांबर राय महाराज के बैवाण पर जामा मस्जिद के बाद मुस्लिम यूवको द्वारा पत्थर बाजी की घटना को अंजाम देने के बाद से ही करीब 15 दिन से समग्र हिंदू समाज द्वारा प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी एवं जिस धर्म स्थल से पत्थर बाजी की गई उस धर्मस्थल का सीमाकन एवं एक अन्य धर्म स्थल का सीमांकन करने की मांग एवं अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर 17 सितंबर को जिला कलेक्टर राजेंद्र शेखावत एवं तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कावट एवं समग्र हिंदू समाज में विधायक गोपीचंद मीणा के बीच वार्ता का दौर चल जहां प्रशासन द्वारा 3 दिन में आरोपी की गिरफ्तारी एवं 3 दिन में धर्मस्थलों का सीमांकन कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजे जाने का आश्वासन दिया था परंतु 15 दिन भी जाने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं करने पर आज मंगलवार को समग्र हिंदू समाज का महापडाव जहाजपुर बस स्टैंड पर रखा गया l जहां दिन भर मा पढ़ाओ चलने के बाद देर शाम को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद व स्थानीय निवासी दामोदर अग्रवाल जहाजपुर पहुंचे और पुलिस थाना परिसर में जिला जिला कलेक्टर राजेंद्र शेखावत पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह एवं विधायक गोपीचंद मीणा व न्याय यात्रा समिति के सदस्यों के बीच मांगों पर सहमति की वार्ता का दौर चल रहा है l

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel