शारदीय नवरात्रा घट स्थापना 03 अक्टूबर को इस वर्ष दस दिनों तक होंगे नवरात्रा
टोंक खबर नेटवर्क/( बाबूलाल शास्त्री) आश्विन शुक्ला प्रतिपदा 03 अक्टूबर गूरूवार को शारदीय नवरात्रा का शुभारम्भ हो रहा है। घट स्थापना देवी का आह्वान के लिए देवी पुराण एवं तिथि तत्व में प्रात: काल प्रति पदा तिथि एवं द्वि-स्वभाव लग्न में घट स्थापना करना सर्वश्रेष्ठ बताया गया है तथा चित्रा नक्षत्र एवं वैधृति योग को वर्जित बताया गया है। 03 अक्टूबर गुरूवार को सूर्योदय सुबह 6.24 बजे होगा एवं एकम तिथि अद्र्ध रात्रि बाद 26.58 बजे तक रहेगी, चित्रा नक्षत्र दोपहर 15-32 बजे के पश्चात है, वैधृति योग का सयोग अर्द्ध रात्रि बाद सूर्योदय पूर्व 04-23 से बना है
मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि देवी पुराण में चित्रा नक्षत्र एवं वैधृति योग इन दोनों के आदि के चरणों का त्याग कर घट स्थापना की अनुमति प्रदान की जाती है। अत: घट स्थापना हेतु सर्व श्रेष्ठ समय सुबह 06-24से 07-52बजे तक शुभ का चौघड़िया, अभिजित मुहुर्त दिन में 11.52 बजे से दोपहर 12.39बजे तक है। इस अवधि में धनु द्वि-स्वभाव लग्न 12-02 से दोपहर 14. 06बजे तक एवं अमृत के चौघडिय़ा में श्रेष्ठ रहेगा। चौघडिय़ा अनुसार चर का10=48 से 12=17 लाभ का दोपहर 12=17से 01=44तक अमृत का 01=44से 03.15 तक रहेगा।
महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष मा दुर्गा पालकी मे सवार हो कर आ रही है इस बार नौ दिन के बजाय नवरात्रा दस दिन के 03 अक्टूबर गूरुवार से 12 अक्टूबर शनिवार तक होगे, इस बार 5अक्टूबर को तृतीय तिथि एवं 6अक्टूबर को सुबह 07=49बजे तक है इस वर्ष तृतीय तिथि दो दिन है इस वर्ष 12अकटूम्बर को नवमी सुबह 10=58बजे तक है उपरांत दशमी तिथि शुभारभ है अत नवमी की पुजा एव विजय दशमी पर्व एक ही दिन 12अक्टूबर शनिवार को मनाया जाएगा 10 अकटूम्बर गूरूवार को सप्तमी दोपहर 12=32बजे तक है उपरांत अष्टमी तिथि शुभारभ है जो11अकटुमबर शुक्र वार को दिन मे12=07बजे तक है। अत: 10अकटूमबर गूरूवार को अष्टमी पूजन रात्रि इसी दिन किया जायेगा नवरात्रा में 5 अकटूम्बर से 8तक स्वार्थ सिद्धि योग,रवि योग अमृत योग का संयोग बनेगा, इसके बाद 11एव 12को भी यही योग बनेगा , जिसमें वाहन आभुषण सफेद वस्त्रों की खरीद व्यापार मशीनरी आदि नवीन कार्य शुभारंभ करना श्रेष्ठ रहेगा।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न शाहपुरा में खेल की संभावनाओं को तराशा जाएगा - विधायक बैरवा
- धूमधाम के साथ बाबा धाम पहुंची बाबा बिहाडा श्याम की तेईसवी वी पैदल यात्रा
- टाक समाज का 48 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन 17 नवंबर को होगा धर्मनगरी डिग्गी में
- शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
- सदस्यता अभियान छोटा संकल्प बड़ा परिणाम -विधायक डॉ. लालाराम बेरवा