उत्तम स्वामी जी व जगदीश पुरी जी महाराज व विधायक मीणा ने किया नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण
जहाजपुर में नवनिर्मित महाविद्यालय का लोकार्पण समारोह आयोजित
संतों व विधायक ने फीता काटकर किया महाविद्यालय का लोकार्पण
उत्तम स्वामी जी व जगदीश पुरी जी महाराज व विधायक मीणा ने किया संबोधित
विधायक मीणा की सादगी मंच पर संतो के चरणों में बैठे विधायक मीणा
जहाजपुर (रवि जौशी) नगर के शाहपुरा रोड जालमपुरा चौराहा स्थित आज नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण आज संतो के पावन सानिध्य में किया गया। लोकार्पण समारोह ध्यान योगी श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज व महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी जगदीश पुरी जी महाराज शक्करगढ़,महंत श्री संपूर्णानंद जी महाराज व विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान श्रीमती कौशल देवी शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिवार द्वारा संतो के आगमन पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वामी उत्तम स्वामी जी महाराज ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राएं श्रीमद् भागवत कथा का भी ज्ञान प्राप्त करें। धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य सुरक्षित करें, भगवान श्री राम श्री कृष्ण की जीवनी को अपने जीवन में उतारे। वही स्वामी जगदीश पुरी जी महाराज ने कहा कि स्कूली छात्र छात्राओं के लिए नया भवन बनकर तैयार हो गया है सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करना छात्र छात्रों का दायित्व है, शिक्षा के साथ साथ महापुरुषों के बताएं मार्ग पर छात्र-छात्राओं को चलना चाहिए। वही विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुविधा युक्त शिक्षण सामग्री, खेल मैदान, कंप्यूटर शिक्षा, खेल सामग्री,विद्यालय में अध्यापकों की कमी नहीं आने दी जाएगी ।
इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने वहां मौजूद ध्यान योगी उत्तम स्वामी जी महाराज महामंडलेश्वर जगदीश पुरी जी महाराज 108 तपोनिस्ट अग्निहोत्री श्री महंत संपूर्णाना नंद ब्रह्मचारी जी शाहिद उपस्थित संतो को श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर आशीर्वाद लिया
उद्घाटन समारोह में प्रधान कौशल देवी शर्मा पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा उपाध्यक्ष राजीव कांटिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद टाक पारोली मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा गाडौली मंडल अध्यक्ष ब्रजराज खींची नगर अध्यक्ष भैरूलाल टॉक वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह कानावत सरपंच वेद प्रकाश खटीक शैतान मीणा मोहन गुर्जर महामंत्री महेंद्र खटीक पवन वैष्णव अमित कुमार गुर्जर अजय पांचाल मोहित मीणा एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार पुलिस उपाध्यीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी थाना प्रभारी नरपत राम बाना महाविद्यालय प्राचार्य शिखा जगरवाल विशाल खटीक विशाल लक्ष्यकर अंशुल खारोल धनराज टॉक शाहिद एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- योगी उत्तम स्वामी जी जगदीश पुरी जी महाराज व विधायक मीणा ने फीता काट विद्यालय का किया लोकार्पण
- ज़िला कलेक्टर के निर्देशन में नवगठित ज़िले शाहपुरा की भविष्य की आवश्यकताओं के संबंध में प्रस्तावित मास्टर प्लान के रिव्यू को लेकर बैठक आयोजित
- रायला के धर्म और तालाब की पाल पर बने अवैध मदरसे एवं मकान पर चला प्रशासन का पंजा
- पीएम श्री वी मा मा कं रा बा उ मा वि शाहपुरा में वृहद स्तर पर करियर मेले का आयोजन संपन्न
- उद्योगपति रामपाल सोनी मूक बधिर विद्यालय के बने अध्यक्ष