भजनलाल कैबिनेट के महत्वपूर्ण फेसले,7000 वाहन चालकों की भर्ती करेगी राजस्थान सरकार
जयपुर खबर नेटवर्क/ राजस्थान की भजनलाल सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं दिया कुमारी ने कहा कि ग्रामीण पर्यटन कृषि में MSME के लिए अधिक प्रोत्साह देंगे, राजस्थान दूसरी राज्यों की तुलना में ऐसा राज्य बनने वाला है ज्यादा से दास ज्यादा निवेश होगा, राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण में संशोधन करने दिया गया, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- प्रशासन और सरकार में कर्मचारी महत्वपूर्ण कड़ी, आमजन और सरकार में समन्वय के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में योग्यता पांचवी और आठवीं थी, भर्ती के लिए अलग-अलग प्रक्रियाएं और नियम थे, अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए दसवीं की योग्यता अनिवार्य की गई, कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती आयोजित करेगा, सभी प्रकार के चालकों का पद अब वाहन चालक कर दिया गया है और उसकी योग्यता भी भारती की दसवीं कक्षा की गई है, 7000 वाहन चालकों की भर्ती करेगी राजस्थान सरकार l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- बजरंग दल प्रखंड जहाजपुर की बैठक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल मे सम्पन्न
- जहाजपुर दीपावली
- 105 स्वस्ति भूषण माता जी को तीर्थ संवर्धिका पद से किया विभूषित
- जिला प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार की अध्यक्षता में ज़िला मुख्यालय पर जिलाधिकारी की बैठक संपन्न
- 1 अक्टूबर को जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर हिंदू समाज का महा पड़ाव एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना