विधायक मीणा ने किया शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लिनिक) बोरानी का शुभारम्भ

रविकांत जोशी | 29 Sep 2024 11:38

जहाजपुर (रवि जोशी) शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लिनिक) बोरानी का शुभारम्भ किया गया जिसमे श्री मान गोपी चंद मीना विधायक जहाज़पुर कोटडी मुख्य अतिथि , श्री मती कौशल देवी प्रधान जहाज़पुर कोटड़ी एवं श्री नरेश जी मीना चेयरमैन नगर पालिका जहाज़पुर की अध्यक्षता , गैगा राम मीना पूर्व चेयरमैन नगर पालिका जहाज़पुर , भेरू लाल टांक नगर अध्यक्ष एवं सीमा देवी मीना पार्षद वार्ड नंबर 24 के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ । डॉ विष्णु दयाल मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा ने जनता क्लिनिक के बारे में जानकारी दी जिसमे 400 तरह की दवाइयां जो पीएचसी स्तर की उपलब्ध होगी , लैब में 14 तरह की जांचे उपलब्ध होगी , इसके अलावा NCD Disease की स्क्रीनिंग और जाँच तथा इनका उपचार किया जायेगा । इसके पश्चात गैगा राम जी ने स्थानीय समस्याओ से विधायक महोदय को अवगत करवाया जिसमे पिने के पानी की समस्या मुख्य थी , इसके पश्चयात श्री किशोर जी शर्मा प्रधान प्रतिनिधि ने सभी गांव वासियो को जनता क्लिनिक का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने हेतु कहा , श्री मान नरेश जी मीना ने वार्ड वासियो को जनता क्लिनिक की सौगात के लिए विधायक साहब का धन्यवाद दिया । श्री मान गोपी चंद मीना ने कहा कि विकास में धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी , उन्होंने जनता क्लिनिक पर जो सेवाएं दी जा रही है वे सभी गुणवत्ता पूर्ण हो इसका ध्यान रखा जाय। पानी की समस्या के निराकरण के लिए बोरानी को 2 nd फैज़ में टंकी का निर्माण करने हेतु आश्वास्त किया । रोड़ निर्माण हेतु नगर पालिका से टेंडर हो चुके है और एक महीने में काम चालू करने का आश्वासन दिया । अंत में डॉ विष्णु दयाल मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया , कार्यक्रम में राजीव जी कांटिया उप चेयरमैन ,लवली सिंह पार्षद, सत्यनारायण मीना , दीपक मीना पार्षद, चेतन रेगर पार्षद , राम प्रसाद रेगर पार्षद , पंकज घारु पार्षद , महेन्द्र खटीक , कैलाश खटीक , अमित गुर्जर भाजपा युवा नेता , डॉ नईम अख्तर , डॉ अशोक जाट BCMO, खेमराज जी MPW, महेन्द्र मीना अध्यक्ष नर्सिंग यूनियन, धर्मराज नर्स ग्रेड प्रथम , कैलाश जी टांक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, सुरेश कुमार CHO, महेन्द्र कुमार CHO, अमित धोबी CHO, शैतान लाल CHO, सत्यनारायण माली CHO ग्रामीण श्री कालू राम जी मीना , छगन लाल जी ,चुन्नी लाल जी ,जमना लाल जी , जगमोहन जी ,मोहन लाल जी , बृज देवी मीना , फोरी देवी , दुर्गा देवी और अन्य महिलाये और युवा साथी प्रेम राज फौज़ी, पप्पू लाल , हेम राज, लेखराज , विनोद जी अध्यापक , पुष्कर राज जी acbeo साहब एवं ग्रामिन उपस्थित रहे ।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel