भीलवाड़ा से बूंदी बस सेवा शुरू इटुंदा के ग्रामीणों ने चालक परिचालक को माला पहनाकर किया स्वागत
रविकांत जोशी | 25 Sep 2024 08:35
ईटून्दा (संवाददाताअमित पत्रिया) ग्राम वासियों की मांग के अनुसार भीलवाड़ा से बूंदी वाया कोटड़ी, रोपा, पारोली, पंडेर, जहाजपुर, सरसिया, बिलेठा, ईटून्दा, पेच की बावड़ी, हिंडोली बूंदी की बस सेवा आज प्रारंभ की गई ।
ईटून्दा सरपंच अन्नू सिंह मीणा ने बताया कि यह बस भीलवाडा से प्रातः 6:15 बजे प्रारंभ होगी जो ईटून्दा बस स्टैंड पर लगभग 10:15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में यह बस दोपहर 1:30 बजे बूंदी से रवाना होगी जो इसी मार्ग से वापस भीलवाडा बस स्टैंड रात्रि विश्राम करेगी।
ईटून्दा ग्राम पंचायत में बस आगमन पर सरपंच अन्नू सिंह मीणा, पूर्व सरपंच राधेश्याम नुवाल, अमित कुमार पत्रिया, गोरधन बलाई, मुरली पांचाल, गोपी चंद योगी, रामदेव मीणा, मोतीशंकर मीणा, आशुतोष सोनी, मनोज रैगर, आदि ग्रामवासियों ने बस चालक व परिचालक का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन पर बैठे मेवाड़ा कलाल समाज के लोग
- इंटर डिस्कॉम व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर राज्य मंत्री जवाहर सिंह को सौंपा गया ज्ञापन
- बजरंग दल की विशाल शौर्य सभा व त्रिशूल दीक्षा का आयोजन होगा 19 जनवरी को
- भाजपा नगर मंडल ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती
- मॉडल स्कूल में ओएनजीसी के सीएसआर फंड द्वारा बैग वितरण