भीलवाड़ा से बूंदी बस सेवा शुरू इटुंदा के ग्रामीणों ने चालक परिचालक को माला पहनाकर किया स्वागत
रविकांत जोशी | 25 Sep 2024 08:35
ईटून्दा (संवाददाताअमित पत्रिया) ग्राम वासियों की मांग के अनुसार भीलवाड़ा से बूंदी वाया कोटड़ी, रोपा, पारोली, पंडेर, जहाजपुर, सरसिया, बिलेठा, ईटून्दा, पेच की बावड़ी, हिंडोली बूंदी की बस सेवा आज प्रारंभ की गई ।
ईटून्दा सरपंच अन्नू सिंह मीणा ने बताया कि यह बस भीलवाडा से प्रातः 6:15 बजे प्रारंभ होगी जो ईटून्दा बस स्टैंड पर लगभग 10:15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में यह बस दोपहर 1:30 बजे बूंदी से रवाना होगी जो इसी मार्ग से वापस भीलवाडा बस स्टैंड रात्रि विश्राम करेगी।
ईटून्दा ग्राम पंचायत में बस आगमन पर सरपंच अन्नू सिंह मीणा, पूर्व सरपंच राधेश्याम नुवाल, अमित कुमार पत्रिया, गोरधन बलाई, मुरली पांचाल, गोपी चंद योगी, रामदेव मीणा, मोतीशंकर मीणा, आशुतोष सोनी, मनोज रैगर, आदि ग्रामवासियों ने बस चालक व परिचालक का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- अन्तरराष्ट्रीय सरकारिता वर्ष 2025 के तहत से सम्मृद्धि के तहत सेमिनार आयोजित
- राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लाइव टेलीकास्ट आयोजित
- साधुओं में आचार्य शांति सागर जी के और तीर्थ में सम्मेद शिखर जी के दर्शन सभी श्रावक श्राविकाओं को करना चाहिए,,,,,,,,,,,आचार्य श्री वर्धमान सागर जी
- 68 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाया दमखम
- विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन