भीलवाड़ा से बूंदी बस सेवा शुरू इटुंदा के ग्रामीणों ने चालक परिचालक को माला पहनाकर किया स्वागत

रविकांत जोशी | 25 Sep 2024 08:35

ईटून्दा (संवाददाताअमित पत्रिया) ग्राम वासियों की मांग के अनुसार भीलवाड़ा से बूंदी वाया कोटड़ी, रोपा, पारोली, पंडेर, जहाजपुर, सरसिया, बिलेठा, ईटून्दा, पेच की बावड़ी, हिंडोली बूंदी की बस सेवा आज प्रारंभ की गई । 

ईटून्दा सरपंच अन्नू सिंह मीणा ने बताया कि यह बस भीलवाडा से प्रातः 6:15 बजे प्रारंभ होगी जो ईटून्दा बस स्टैंड पर लगभग 10:15 बजे पहुंचेगी।

वापसी में यह बस दोपहर 1:30 बजे बूंदी से रवाना होगी जो इसी मार्ग से वापस भीलवाडा बस स्टैंड रात्रि विश्राम करेगी।

ईटून्दा ग्राम पंचायत में बस आगमन पर सरपंच अन्नू सिंह मीणा, पूर्व सरपंच राधेश्याम नुवाल, अमित कुमार पत्रिया, गोरधन बलाई, मुरली पांचाल, गोपी चंद योगी, रामदेव मीणा, मोतीशंकर मीणा, आशुतोष सोनी, मनोज रैगर, आदि ग्रामवासियों ने बस चालक व परिचालक का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।

dja
dja

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel