खबर का हुआ असर कलेक्टर ने खबर पर लिया संज्ञान

रविकांत जोशी | 08 Oct 2024 12:52

शाहपुरा कमलेश अग्रवाल विश्वसनीय खबर न्यूज़ अप दैनिक जनता की आवाज में आज प्रातः जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की खबर में मौसमी बीमारियों की रोकथाम का मुद्दा उठाया था जहां जिला कलेक्टर राजेंद्र शेखावत ने खबर पर संज्ञान लेते हुए वी डी मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा ने बताया की श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय शाहपुरा द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी ,एलएचवी, सीएचओ, एएनएम, आशा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मिशन मोड में काम करें। साथ ही, प्रभावी मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें। 

रेपिड रेस्पान्स टीमें करेंगी प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण

 श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय शाहपुरा ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, स्क्रब टायफस आदि मौसमी बीमारियों से प्रभावित क्षेत्रों में रेपिड रेस्पान्स टीमें भ्रमण कर गम्भीर रोगी की जांच एवं उपचार प्रदान करें। आवश्यकता होने पर चिकित्सा संस्थान में रैफर करें तथा बचाव व नियंत्रण संबंधी कार्यों यथा एन्टीलार्वल, मच्छर रोधी, फोगिंग, सोर्स रिडक्शन आदि गतिविधियों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें। 

अधिक रोगियों वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस 

श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय शाहपुरा ने निर्देश दिये कि मौसमी बीमारियों से प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश देते हुए। अधिक रोगियों वाले क्षेत्रों में फोकस रूप से बचाव गतिविधियां की जाएं। पॉजीटिव रोगी पाये जाने पर वांछित कार्यवाही तत्काल की जाए ताकि बीमारी के संक्रमण को रोका जा सके। दवाइयों, कीटनाशक, अन्य लॉजिस्टिक का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। साथ ही इस हेतु विशेष रूप से नगर परिषद् शाहपुरा को निर्देश दिए की शहरी शेत्र में फोगिंग एवं एंटी लारवल एक्टिविटी सुनिश्चित की जाये ।

 मौसमी बीमारियों की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा कर अगले दिन की योजना तैयार करें एवं दैनिक रिपोर्ट भेजी जाए। जिन क्षेत्रो में केस पाए जाते है वहा आस पास के 50 घरो का सर्वे किया जाये | जिला चिकित्सालय शाहपुरा में मौसमी बीमारी के रोगियों के लिए अलग से ओपीडी का संचालन किया जाएगा। 

आमजन में बढ़ाएं जागरूकता

श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय शाहपुरा ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद्, महिला एवं बल विकास विभाग, जनसामान्य को विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव व नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी जाए। मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु पूरे शरीर को ढकने वाले कपडे़ पहनने, घरों के आसपास जमा पानी की निकासी करने, कूलर-गमले सहित अन्य पात्रों का पानी प्रत्येक सात दिन में खाली कर पुनः भरने, बुखार होने पर तुरन्त नजदीकी चिकित्सालय में चिकित्सक से परामर्श लेने हेतु प्रेरित किया जाए। इसी प्रकार स्क्रब टायफस से बचाव हेतु घास व अन्य वनस्पति/झाड़ियों आदि में नंगे पैर नहीं जाने, घर में चूहों के प्रवेश को नियंत्रित रखने, पशुपालन विभाग से समन्वय कर पशुओं के बाड़ों में माइट/पिस्सू का उपचार कराने संबंधी जानकारी दी जाए।


ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel