नहीं निकले राम रेवाड़ी के बैवाण कस्बे का माहौल तनावपूर्ण पुलिस छावनी में तब्दील हुआ जहाजपुर कस्बा पूर्णतया बंद
रविकांत जोशी | 15 Sep 2024 05:00
जहाजपुर रवि जोशी कल जलझूलनी एकादशी पर राम रेवाड़ी के जुलूस पर जमा मस्जिद के बाद हुई पत्थर बाजी के बाद कस्बे का माहौल तनाव पूर्णहो गया है रामरेवाड़ी के जुलूस पर पत्थर बाजी होने से हिंदू समाज में रोष व्याप्त है । वही जुलूस पर पत्थर बाजी की घटना के राम रेवाड़ी का जुलस नहीं निकल सका एवं घटना के विरोध में आज जहाजपुर कस्बा पूर्णतया बंद है । वहीं घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और कस्बे में जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है कस्बा पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है जिला कलेक्टर एसपी सहित आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- बदनपुरा 68वीं जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता,आयोजित
- बच्चों को दवा पिला विधायक मीणा ने किया उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान का शुभारंभ
- गुरु पहुंचे शिष्य के घर परिवार को दिया आशीर्वाद
- जिला कलक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यां की करी समीक्षा , जल साक्षरता अभियान चलाकर आमजन में जल प्रबंधन की जागरूकता बढ़ाने के दिये निर्देश
- जिला कलेक्टर शेखावत ने किया द्वारकाधीश गौशाला का निरीक्षण