बाध की चादर चलने से जलमग्न हुई कई बस्तियां महिंद्रा शोरूम में घुसा पानी प्रशासन शुरू किए राहत कार्य

रविकांत जोशी | 07 Sep 2024 10:50

जहाजपुर (रवि जौशी) इस वर्ष इंद्रदेव की मेहरबानी से इस वर्ष क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई और अल सुबह हुई झमाझम बारिश का दौर शुरू हुवा जो 2 घंटे तक चला उसके बाद रुक रुक कर अभी भी बारिश जारी है,झमाझम बारिश के बाद नागदी बांध जिसकी चादर 2,3 पहले ही चल रही थी आज एक फिट से ऊपर की चादर चलने लगी है, 19 फीट भराव क्षमता वाला नागदी बांध पहले ही लबालब हो गया और करीब एक फीट से ऊपर बांध की चादर चलने लग गई वही बांध की चादर चलने से बारह देवरा एवं देवली मांडलगढ़ की नागदी नदी पुलिया पूरी तरह से जलमग्न हो गई है अल सुबह से ही नागदी पुलिया की दोनो के ऊपर से पानी बह रहा है जिसे देखने के लिए सुबह से ही नगरवासी बांध की तरफ जाते नजर आ रहे है l बांध की चादर चलने से 12 देवरा एवं नागदी नदी के पास वाली सभी बस्तियां भी जलमग्न हो गई अत्यधिक पानी आने से पानी महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी शोरूम मैं भर गया तेज बहाव का पानी शोरूम के अंदर तक चला गया जहां शोरूम की पार्ट्स केविन सर्विस सेंटर वहां पर रखे ट्रैक्टर एवं पार्ट्स के समान के कमरों में पानी भर गया और शोरूम पूरी तरह से जलमग्न हो गया

इसी तरह 12 देवरा बस्ती एवं बाईपास पर पुलिया के नीचे की बस्ती भी जलमग्न हो गई है l तेज बारिश के चलते क्षेत्र एवं कस्बे में चारों ओर पानी ही पानी पानी हो गया है l बारिश के पानी में जल मग्न हुई बस्तियां मैं मौका देखने के लिए पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा मौके पर पहुचे उसके बाद जहाज़पुर प्रसाशन भी अब हरकत में आया और पुलिस का जाप्ता पुलिया ओर बांध क्षेत्र में बढा कर लोगो को बांध की चादर क्षेत्र से दूर कर रहा है l साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर जलमग्न हुई बस्तियों में राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहे हैं l

फोटो देवेंद्र टॉक



ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel