प्रशासन से वार्ता विफल आरोपियों की गिरफ्तारी पर अडे विधायक मीणा
जहाजपुर (रवि जोशी) जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर आज कस्बे में राम रेवाड़ी के पीतांबर राय महाराज के बैवाण पर मस्जिद के बाद पथराव होने के बाद कस्बे का माहौल तनाव पूर्ण हो गया है। बैवाण पर पथराव की सूचना कस्बे सहित क्षेत्र में आग तरह फैल गई और मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई । जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन किले पर स्थित भगवान पीतांबर राय महाराज का बेवाण ढोल नगाड़ों के साथ किले से नीचे आ रहा था तभी एक समुदाय की मस्जिद के बाद ढोल नगाड़े नहीं बजाने की मांग को लेकर भगवान के आगे चल रहे ढोल नगाड़ों को मस्जिद से कुछ दूरी के पहले ही बंद कर दिए उसके बाद बेवाण मस्जिद के बाहर से निकाल रहा था तभी मस्जिद के बाहर खड़े कुछ मुस्लिम युवक बेवाण के पीछे युवको से उलझ गए व उनके साथ मारपीट कर दी मारपीट करते ही दोनों ही तरफ के युवक आपस मैं आमने-सामने भीड़ गए जहां मौके पर मौजूद डिप्टी अजीत सिंह मेघवंशी थाना प्रभारी नरपत राम बाना सहित जाप्ते ने हल्का दोनों ही और के युवकों व भीड़ को तीतर बितर की । वही मस्जिद के ऊपर से हुई पत्थर बाजी में विधायक गोपीचंद मीणा पुलिस कर्मी एवं बाहर खड़ी महिलाओं एवं बच्चों के पत्थर लगने से चोटे आई है। घटना की सूचना पर विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे और पत्थर बाजी करनेवाले युवको की गिरफ्तारी एवं मस्जिद की तलाशी की मांग पर एड गए ।है
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगको लेकर धरने पर बैठे विधायक गोपीचंद मीणा
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- गणेश महोत्सव मैं मंदिरों के पुजारी का सम्मान गरबा खेलने आ रही युवक युवतियों की भीड़
- विधायक मीणा ने फार्म हाउस पर की जनसुनवाई
- मॉडल स्कूल के छात्र सिद्धार्थ धाकड़ ने जूनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में क्लस्टर लेवल पर प्राप्त किया प्रथम स्थान
- महान् समाज सुधारक एवं सामाजिक न्यायिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा महात्मा फुले की 198 वी जयंती मनाई
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 114 संस्करण लाईव कार्यक्रम संपन्न