प्रशासन से वार्ता विफल आरोपियों की गिरफ्तारी पर अडे विधायक मीणा

Ravikant Joshi | 14 Sep 2024 02:46

जहाजपुर (रवि जोशी) जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर आज कस्बे में राम रेवाड़ी के पीतांबर राय महाराज के बैवाण पर मस्जिद के बाद पथराव होने के बाद कस्बे का माहौल तनाव पूर्ण हो गया है। बैवाण पर पथराव की सूचना कस्बे सहित क्षेत्र में आग तरह फैल गई और मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई । जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन किले पर स्थित भगवान पीतांबर राय महाराज का बेवाण ढोल नगाड़ों के साथ किले से नीचे आ रहा था तभी एक समुदाय की मस्जिद के बाद ढोल नगाड़े नहीं बजाने की मांग को लेकर भगवान के आगे चल रहे ढोल नगाड़ों को मस्जिद से कुछ दूरी के पहले ही बंद कर दिए उसके बाद बेवाण मस्जिद के बाहर से निकाल रहा था तभी मस्जिद के बाहर खड़े कुछ मुस्लिम युवक बेवाण के पीछे युवको से उलझ गए व उनके साथ मारपीट कर दी मारपीट करते ही दोनों ही तरफ के युवक आपस मैं आमने-सामने भीड़ गए जहां मौके पर मौजूद डिप्टी अजीत सिंह मेघवंशी थाना प्रभारी नरपत राम बाना सहित जाप्ते ने हल्का दोनों ही और के युवकों व भीड़ को तीतर बितर की । वही मस्जिद के ऊपर से हुई पत्थर बाजी में विधायक गोपीचंद मीणा पुलिस कर्मी एवं बाहर खड़ी महिलाओं एवं बच्चों के पत्थर लगने से चोटे आई है। घटना की सूचना पर विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे और पत्थर बाजी करनेवाले युवको की गिरफ्तारी एवं मस्जिद की तलाशी की मांग पर एड गए ।है

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगको लेकर धरने पर बैठे विधायक गोपीचंद मीणा


ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel