कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने अली शाह बाबा के उर्स मैं की शिरकत

Ravikant Joshi | 11 Sep 2024 12:53

शाहपुरा संवाददाता (कमलेश अग्रवाल)

वरिष्ठ पत्रकार कमलेश अग्रवाल को सुभाष व्यास का दस्तार बंदी कर सम्मान किया गया

शाहपुरा अजीम अली शाह बाबा के उर्स मुबारक मौके पर कव्वाली के प्रोग्राम में रात को कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर शाहपुरा फुलिया गेट स्थित अज़ीम अली शाह बाबा की दरगाह पर कव्वाली के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि थे। उर्स के मुबारक मौके पर दरगाह कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि धीरज गुर्जर का अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से तशरीफ़ लाए खादिम सदाकत अली एवं भीलवाड़ा से मजीद सिलावट ने साफ़ा पहनकर कर इस्तकबाल किया। धीरज गुर्जर के साथ शाहपुरा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर, पीसीसी मेंबर राजकुमार बेरवा, पार्षद वसीम शेख, कांग्रेस शहर महासचिव निसार सिलावट, सिलावट विकास सेवा समिति अध्यक्ष रफीक सिलावट, युवा कांग्रेस भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष अशफाक कुरैशी और पत्रकार गण का उर्स कमेटी द्वारा साफ़ा पहनकर कमेटी ने इस्तकबाल किया। इस मौके पर दरगाह कमेटी के संरक्षक हाजी रफीक सिलावट, सदर बाबू हाजी साब, खजांची यूसूफ सिलावट, लाला जी, चिंटू टेलर, नफीस सिलावट, अहसान, रईस मोहम्मद, पिंटू, यूसूफ (पार्षद ), आरिफ, नियाज़, मोहम्मद शेरू, कमेटी मेंबर सहित सैकड़ों जायरीन मोजूद रहे।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel