स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जहाजपुर में सत्र 2025-26 मे कक्षा 1 से 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

दैनिक जनता आवाज | 05 Mar 2025 10:08

जहाजपुर/(दैनिक जनता आवास न्यूज़) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जहाजपुर में सत्र 2025-26 मे कक्षा 1 से 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ आवेदन पत्र दिनांक 08-03-2025 से विद्यालय से निःशुल्क प्राप्त और जमा कराना शुरू होंगे। जमा कराने की अंतिम दिनांक 17-3-2025 हैं |स्थानीय विद्यालय में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा और स्थानीय परीक्षा आयोजित होने के कारण आवेदन पत्र स्थानीय विद्यालय में दोपहर 1:30 से 4:00 के बीच प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं। 


 प्रधानाचार्य भंवर लाल खटीक ने बताया कि कक्षा 1 से 9 में प्रवेश रिक्त सीटों के अनुसार होगा।

      कक्षा 9 में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार पूरे राज्य में एक ही दिन 19-03-2025 को होगा। 


प्रधानाचार्य -भवंर लाल खटीक

मोबाइल नंबर-8890886587

प्रवेश प्रभारी -लोकेश कुमार मीणा-9929567258

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel