शाहपुरा जिले का संघर्ष 68 दिन से अनवरत जारी सराफा व्यवसायियों ने दिया समर्थन एवं धरना

दैनिक जनता आवाज | 10 Mar 2025 01:06

शाहपुरा/ (कमलेश अग्रवाल) जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के तहत 10/3/25 68 वे दिन सर्राफा व्यवसायियों ने दिया धरना। संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने बताया कि शाहपुरा जिले को लेकर चल रहे आंदोलन में प्रत्येक समाज व संगठन अपना योगदान दे रहा है इसी का परिणाम है कि आज 68 दिन से निरंतर जिले की मांग को लेकर धरना जारी है। सर्राफा व्यवसायी शमसुद्दीन भाटी ने कहा कि स्थानीय विधायक को जनता ने हजारों वोटो से जिताया तो उनकी जवाबदारी बनती है कि वह धरने पर आकर जनता को आश्वस्त करें और सरकार को मापदंड के अनुसार जिला बनाकर न्याय संगत कार्यवाही करनी चाहिए।वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा ने कहा की धरना सभी के सहयोग से निरंतर जारी है संघर्ष समिति के द्वारा आगामी जो भी आयोजन किए जावे उसमें सभी संगठन और समाज आगे बढ़कर जिले बहाली की आवाज को बुलंद करने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेवे। समिति के दुर्गालाल जोशी ने कविता के माध्यम से जल्द जिला बहाली की अपील की। संयोजक रामप्रसाद जाट ने 13 मार्च को सांय 7:30 बजे त्रिमूर्ति चौराहे पर संघर्ष समिति के होलिका दहन एवं फूलडोल महोत्सव में संघर्ष समिति के आयोजन और हस्ताक्षर अभियान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान सत्यप्रकाश बेली कैलाश सोनी शुभम मराठा राहुल सोनी शमसुद्दीन भाटी प्रवीण सोनी महेश कुमार सत्यनारायण सोनी ओमप्रकाश सोनी शंकर लाल कुमावत सांवरिया सोनी महावीर कुमावत राज नारायण काबरा हेमराज सोनी नीरज बेली संजय सोनी गौरव सोनी और संघर्ष समिति के रामेश्वर सोलंकी अविनाश शर्मा सत्यनारायण पाठक अधिवक्ता अनिल शर्मा आशीष पालीवाल पन्नालाल खारोल अंकित शर्मा अरविंद सिंह राणावत योगेंद्र सिंह भाटी कुलदीप सिंह यादव प्रियेश सिंह यदुवंशी आदि मौजूद थे।

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel