विधायक मीणा ने की आवास पर जनसुनवाई अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रविकांत जोशी | 09 Sep 2024 11:46
जनसुनवाई में उमड़ी सैकड़ो फरियादियों की भीड़ विधायक मीणा ने मौके पर ही किया निस्तारण
जहाजपुर रवि जोशी विधायक कार्यालय पर जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया l जिसमें क्षेत्र से सैकड़ो फरियादी पहुंचे और अपनी पीड़ा वह समस्याएं बताई जिस पर विधायक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत जन समस्याओं के समाधान के दिशा निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान करवाया इस दौरान बिजली निगम के अधिकारीयो को बुलाकर मौके पर बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करवाया उक्त जनसुनवाई के दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने आमजन को विश्वास दिलाया कि मैं आपके लिए सदैव तत्पर हूं l इस दौरान भाजपा शकरगढ मंडल के अध्यक्ष नद भंवर सिंह नगर महामंत्री महेंद्र खटीक राजकुमार धाकड़ कुलदीप मीणा पवन वैष्णव अमित गुर्जर निक्की सिंघल उपस्थित रहे l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- श्री हरि बोल राधेरानी प्रभात फेरी मंडल का प्रदेश स्तरीय प्रभात फेरी संगम सिलोर में
- दीपावली पूजन कल पटाखे खरीदने उमड़ी भीड
- राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा जहाजपुर की बैठक संपन्न
- जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी ने किया उपकारा गृह शाहपुरा का किया निरीक्षण
- 19 वर्षीय जूडो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अर्जुन मीणा रहे प्रथम स्थान पर