विधायक मीणा ने की आवास पर जनसुनवाई अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रविकांत जोशी | 09 Sep 2024 11:46

जनसुनवाई में उमड़ी सैकड़ो फरियादियों की भीड़ विधायक मीणा ने मौके पर ही किया निस्तारण

जहाजपुर रवि जोशी विधायक कार्यालय पर जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया l जिसमें क्षेत्र से सैकड़ो फरियादी पहुंचे और अपनी पीड़ा वह समस्याएं बताई जिस पर विधायक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत जन समस्याओं के समाधान के दिशा निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान करवाया इस दौरान बिजली निगम के अधिकारीयो को बुलाकर मौके पर बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करवाया उक्त जनसुनवाई के दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने आमजन को विश्वास दिलाया कि मैं आपके लिए सदैव तत्पर हूं l इस दौरान भाजपा शकरगढ मंडल के अध्यक्ष नद भंवर सिंह नगर महामंत्री महेंद्र खटीक राजकुमार धाकड़ कुलदीप मीणा पवन वैष्णव अमित गुर्जर निक्की सिंघल उपस्थित रहे l

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel