महर्षि बाबूलाल शास्त्री हुए सम्मानित

रविकांत जोशी | 10 Sep 2024 11:03

(टोंक) कार्यालय सवाददाता : ग्लोबल फाउंडेशन ऑफ एस्ट्लोजी साईन्स नई  दिल्ली  एवं  श्री वेदामृतम संस्थान जयपुर फाउंडेशन  वैदिक अनुसंधान जयपुर  के संयुक्त तत्वाधान में ज्योतिष परामर्श एवं विद्वत सम्मान समारोह ऋर्षि पंचमी महोत्सव   गोविन्द देव के मन्दिर सत्संग भवन जयपुर में ८ एवं ९ सितम्बर को आयोजित किया गया, जिसमें वैदाआचार्य अभिषेक अवस्थी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनिल मिश्रा,  आचार्य आरजू अवस्थी एवं  पंडित दिलीप कुमार अवस्थी ने टोंक निवासी महर्षि बाबूलाल शास्त्री को उनके द्वारा भारतीय सनातन वैदिक संस्कृति एवं वेद ज्योतिष ज्ञान, वास्तु शास्त्र के प्रति किये जा रहे विधाओं के प्रचार-प्रसार शोध व संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान, जन सेवा, शोधकार्य के लिए ज्योतिष वास्तु गोरव  सम्मान से विशेष रुप से अलंकृत किया जाकर सम्मान, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel