राज्यपाल श्री हरिभाऊ बांगडे गुरुवार को रहेंगे जिले के शाहपुरा दौरे पर
शाहपुरा/ (कमलेश अग्रवाल) वैश्विक संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली, अंतर्दृष्टि और नवाचार' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में करेंगे शिरकत*
*जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शाहपुरा पहुंचकर कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड निर्माण की तैयारियों का लिया जायजा*
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बांगडे गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे । राज्यपाल श्री बांगडे गुरुवार को प्रातः 11 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.45 बजे शाहपुरा हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
राज्यपाल श्री बांगडे दोपहर 12 बजे मणिहार कॉटेज पहुंचेंगे जहां वे 'वैश्विक संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली,अंतर्दृष्टि और नवाचार' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करेंगे।
इसके पश्चात राज्यपाल दोपहर 1:50 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना होकर वापस जयपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।
*जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शाहपुरा पहुंचकर कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड निर्माण की तैयारियों का लिया जायजा*
जिला कलेक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को शाहपुरा पहुंचकर कार्यक्रम स्थल मणिहार कॉटेज एवं हेलीपैड स्थल का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर अस्थाई हेलीपैड निर्माण की तैयारिया देखी। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल मणिहार कॉटेज पहुंचकर आयोजकों से मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर चर्चा की व तैयारियो की जांच की ।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, मंच, आगंतुको के रजिस्ट्रेशन व बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, माईक सिस्टम इत्यादि तैयारियों की जानकारी ली ।
जिला कलेक्टर ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को समस्त आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए व आयोजकों को मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कार्यवाहक शाहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य डीएसपी ओम प्रकाश बिश्नोई अतिरिक्त कलेक्टर राजकेश मीणा, उपखंड अधिकारी श्री भरत मीणा, प्रताप सिंह बारहट महाविद्यालय प्राचार्य पुष्कर राज मीणा सहित प्रशासन और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व आयोजक मौजूद रहे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- कीर समाज ने निकाली तेजाजी महाराज की ज्योत व झंडी
- भीलवाड़ा से बूंदी बस सेवा शुरू इटुंदा के ग्रामीणों ने चालक परिचालक को माला पहनाकर किया स्वागत
- एक सौ बारह साल पहले बहरों को सुनाने के लिए दिल्ली में आज ही के दिन फेंका गया था पहला बम
- बाध की चादर चलने से जलमग्न हुई कई बस्तियां महिंद्रा शोरूम में घुसा पानी प्रशासन शुरू किए राहत कार्य
- खबर का असर :- महाविद्यालय में वैकल्पिक विषय शुरू