बच्चों में देश की संस्कृति के भाव बचपन से ही भर उत्तम स्वामी
रविकांत जोशी | 23 Aug 2024 03:50
जहाजपुर रविकांत जोशी कस्बे के 12 देवरा में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन गुरुवार को उत्तम स्वामी जी महाराज सुखदेव आगमन ध्रुव चरित्र आजमिल व भक्त प्रहलाद की कथा पर प्रकाश डाला l कथा श्रवण करने आए श्रद्धालुओं से उत्तम स्वामी जी महाराज ने कहा कि आपने जो भक्त प्रहलाद की कथा सुनी है उसे घर जाकर अपने बच्चों को भी सुनाएं अपने बच्चों में भारत के संस्कृति के भाव बचपन से ही भरे ताकि बच्चों में अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति ही हीन भावना का प्रवेश न हो वह अपने धर्म और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए तैयार हो सके ऐसा संकल्प लेकर कथा पंडाल से जाएं और इसे अपने जीवन में लागू करें तभी आपका कथा सुना सार्थक है l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- राष्ट्र चिंतन दिवस व शौर्य दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक
- प्रतापपुरा के ग्रामीणों ने खरीफ वर्ष 2024 के फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
- जमीन पर कब्जा करने एवं मारपीट करने जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने के मामले में रूपनगढ़ सरपंच को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- आरयूआईडीपी द्वारा प्रोजेक्ट पर आधारित फोटोज़, रील्स और केस स्टडीज ऑन इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोलूशन्स पर प्रतियोगिता का आगाज
- शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 18 वे दिन भी अनवरत जारी