नंद के आनंद भयो से गूजा पंडाल केक काटकर मनाया स्वामी जी का जन्मोत्सव
जहाजपुर (रविकांत जोशी) श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि को 12 बजाते ही पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की से गूझ उठा वही इस अवसर पर महर्षि ध्यान योगी उत्तम स्वामी जी महाराज का 49 व जन्मोत्सव भी बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया जहां भारत वर्ष से आए हुए गुरु भक्त मंडल विधायक गोपीचंद मीणा दीपक टाक ने स्वामी जी को माला एवं दुपट्टा पहना केक काटकर जन्म उत्सव मनाया गुरु भक्त मंडल के आग्रह पर उत्तम स्वामी जी महाराज ने कथा पंडाल में रात 12:00 बजे कृष्ण जन्म के साथ ही केक काटकर जन्मदिन मनाया जहां गुरु भक्त मंडल ने स्वामी जी को जन्मोत्सव की बधाइयां दी और श्रीफल भेंट किया बाद महा आरती की गई l
इस अवसर पर पंडाल में मनमोहन सजीव झांकियां सजाई गई जिन्हें देखने के लिए विडमेट पड़ी इस मौके पर स्वामी जी ने कहा कि यह मेरा जन्मोत्सव नहीं श्री कृष्णा कान्हा का जन्म महोत्सव है जिसे आप सभी भरपूर आनंद लेकर मनाएl एवं अपने बच्चों में श्रीमद् भागवत एवं रामायण जी की चौपाइयां कंठस्थ याद करवाएl इस अवसर पर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम महापौर सौम्या गुर्जर भंवरलाल टॉक ललित पारीक अरविंद व्यास रामप्रसाद टाक राजेंद्र टाक रमेश टाक अनिल जोशी परमेंद्र सुवालका रवि जोशी भुवनेश्वर टाक पंकज सिंघल शाहिद गुरु भक्त मंडल उपस्थित रहा l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- उद्योगपति रामपाल सोनी मूक बधिर विद्यालय के बने अध्यक्ष
- पूर्व विधायक स्वoमहावीर प्रसाद जीनगर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित
- सर्दी की वर्दी अभियान के तहत 30 छात्र-छात्राओं को जर्सी स्वेटर वितरित
- भजनलाल सरकार का परीक्षा कलैंडर घोषित, 60 हजार पदों पर होगी भर्ती
- पीएम श्री वी मा मा कं रा बा उ मा वि शाहपुरा में वृहद स्तर पर करियर मेले का आयोजन संपन्न