क्षेत्र के पहले न्यूज़ चैनल दैनिक जनता की आवाज का उत्तम स्वामी जी महाराज ने कंप्यूटर बटन दबाकर किया शुभारंभ
जहाजपुर रविकांत जोशी महामंडलेश्वर महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज ने उपखंड स्तर पर स्थापित हुए प्रथम युटुब न्यूज़ चैनल दैनिक जनता की आवाज का कंप्यूटर बटन दबाकर शुभारंभ किया l महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि पत्रकारिता जन भावनाओं को अध्यात्म से जोड़ने का प्रमुख अध्याय है उन्होंने आज यहां क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा चैनल निदेशक भंवर लाल टॉक चैनल उपनिदेशक रविकांत जोशी चैनल संपादक अरविंद व्यास की मौजूदगी में कंप्यूटर बटन दबाकर न्यूज़ चैनल का शुभारंभ करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा प्रमुख स्तंभ है जन जागरण का काम भी करना चाहिए l स्वामी जी ने देश में गोवंश की दयनी स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्रकारों से अपेक्षा की है कि वह गो वश सुरक्षक के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास करेंगे इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा उपस्थित थे उन्होंने स्वामी जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए अस्वस्थ किया कि वह भी उनके विचारों के अनुरूप करें उतारने का प्रयास करेंगे उपखंड स्तर से प्रकाशित होने वाला यह पहला युटुब न्यूज़ चैनल है l इस अवसर पर चैनल निदेशक भंवरलाल तक उपनिदेशक रविकांत जोशी संपादक अरविंद व्यास दीपक टॉक प्रद्युमन गुजराती बुद्धि प्रकाश अनिल जोशी भुवनेश्वर टाक शर्मा सहित प्रबुद्ध जन मौजूद रहेl