ज्योति कॉलोनी में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

दैनिक जनता आवाज | 19 Mar 2025 01:42



जहाजपुर/(दैनिक जनता आवाज न्यूज़)शाहपुरा रोड स्थित ज्योति कॉलोनी में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंग पंचमी की बधाई दी। बारह देवरा में कॉलोनी वासियों का सामूहिक भोज व स्नेह मिलन किया गया, मंदिर में महिलाओं में भजनों की प्रस्तुति* ।

*इस दौरान प्रमेन्द्र सुवालका, दुर्गा लाल राठी, दिनेश पाराशर, प्रशांत सिंहल, महावीर सोमानी, भागचंद राठी, विनोद बहेड़िया भवर वैष्णव नेमीचंद जैन, धनराज जैन ,भानु जैन बिरजू शर्मा, लक्ष्मण सोनी, लोकेश नागोरी,मोनू लक्षकार ,राहुल टॉक बृजेंद्र यादव , शौर्य, विश्वासआदि उपस्थित थे।*

dja
dja

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel