19 वर्षीय जूडो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अर्जुन मीणा रहे प्रथम स्थान पर
जहाजपुर रवि जोशी 68वीं जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता टूर्नामेंट आयोजन मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिटोडी में पीएम महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 12 d कला वर्ग के छात्र अर्जुन कुमार मीणा ने 19 वर्षीय जूडो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र राघव पहाड़िया कक्षा 11 d कला वर्ग 17 वर्षीय जूडो प्रतियोगिता में 70 किलोग्राम वर्ग बार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता की जनरल चैंपियनशिप भी पीएम श्री महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्राप्त हुई आज दिनांक 11 सितंबर 2024 बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता स्थल पर हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपीचंद मीणा ने जनरल चैंपियनशिप प्रथम स्थान की ट्रॉफी एवं द्वितीय स्थान का ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र अपने हाथों से छात्रों को प्रदान किया। टीम प्रभारी भंवर लाल वैष्णव व्याख्याता समापन समारोह के पुरस्कार वितरण में मौजूद रहे। जूडो प्रतियोगिता की तैयारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश गुर्जर ने छात्रों को करवाई। छात्र अर्जुन कुमार मीणा राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता प्रशिक्षण पूर्ण तैयारी शिविर में स्वयं का मेडिकल चेक अप करवाकर मल्टीपरपज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगानगर में प्रशिक्षण लेंगे।
श्री रोहित कुमार खटीक कक्षा 12 d कला वर्ग ने 78 वर्षीय किलोग्राम 68वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिया पंचायत समिति शाहपुरा में आयोजित दिनांक 8 सितंबर 2024 से 11 सितंबर 2024 तक जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। रोहित कुमार खटीक स्वयं का मेडिकल चेकअप करवाकर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता प्रशिक्षण पूर्व तैयारी शिविर में गंगानगर में शाहपुरा जिले की ओर से भाग़ लेगा। अर्जुन कुमार मीणा छात्रावि राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शाहपुरा जिले की और से गंगानगर में भाग लेगा।
श्री रोहित कुमार खटीक छात्र को आज बिलिया में हुए आयोजित समापन समारोह में शाहपुरा के जिलाधीश राजेंद्र सिंह जी शेखावत ने मुख्य अतिथि पद से ट्रॉफी मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र आयोजन समिति में मुख्य प्रशिक्षक नारायण लाल गाडरी वरिष्ठ व्याख्याता टीम प्रभारी धनराज प्रजापति के साथ प्रदान किया। यह जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य भवानी राम रेगर पी एम महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहाजपुर ने दी। दिनांक 11 सितंबर 2024 दिनांक 11 सितंबर 2024 को दोनों जगह हुए समापन समारोह के ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र लेते हुए छात्रों एवं साथ में प्रशिक्षकों के फोटो भी आपको व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं। कृपया करके हमारे विद्यालय का समाचार आपके समाचार पत्र में छापने की अनुकंपा करें। इससे विद्यालय का मान सम्मान गौरव बढ़ेगा। आपका सहयोग विद्यालय के लिए वरदान।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का उद्घाटन कल जायजा लेने पहुंचे विधायक मीणा
- 68 वी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ व नवनिर्मित कक्षा कक्षा का लोकार्पण करेंगे विधायक मीणा
- चामुंडा माता मंदिर में नवरात्री के अवसर पर घट स्थापना और हवन का आयोजन
- गाडरी समाज ने समारोह आयोजित कर विधायक डॉ लालाराम बैरवा का किया स्वागत
- 13 छात्र/छात्राओं का राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (SGFI) में चयन