श्रीदेवनारायण एवं शीतलामाता मन्दिर सेवा समिति की आवश्यक योजना बैठक सम्पन्न
(शाहपुरा कमलेशअग्रवाल): आगामी सनातन कार्यक्रमों की योजना बनाई
श्रीदेवनारायण एवं शीतला माता मंदिर सेवा समिति बारी मोहल्ला, शाहपुरा की कार्यकारी मण्डल की आवश्यक बैठक आज मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई
बैठक में आगामी दिनों में होली, धुलण्डी, शीतल सप्तमी, फाग महोत्सव, दशामाता व्रत, वर्ष प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082, चैत्र नवरात्र, हनुमान जन्मोत्सव आदि सत्य सनातन धर्म के कार्यक्रम व उत्सवों को हर्षोल्लास के साथ मनाने की योजना पर चर्चा हुई... साथ ही इस वर्ष 2025 में यहाँ के श्रीदेवनारायण मन्दिर के रंगरोशन,साज सज्जा तथा प्राचीन शीतला माता मंदिर की मूर्तियों व दीवार आदि जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य भी जल्दी ही करवाने पर आवश्यक विचार विमर्श किया गया...
इन सभी कार्यो के लिए 8 सदस्यीय मार्गदर्शक संरक्षक तथा क्रय व वित्तीय प्रबन्धन समितियों का गठन किया गया...बैठक में मान सिंह चौहान,विनोद सिसोदिया, बजरंग लाल शर्मा, दिनेश सिंह भाटी,महेन्द्र सिंह शेखावत, दिनेश कुमावत,परमानन्द भाटी,दुर्गा लाल कुमावत,नवीन आर्य, मोहन सिंह बैंस,सत्यनारायण सिंह सिसोदिया, भारत सिंह चौहान, हर्षित पाराशर, राजेन्द्र देराश्री,मनोज कुमार सिंधी,गोपाल सिंह बारी आदि मोहल्लावासी उपस्थित थे
[08/03, 18:35] कमलेशअग्रवाल: नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति का प्रतीक है------------------------------------------------------- केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय की लगभग 70 वर्षीय पूर्व सहायिका कमला खाती द्वारा महिलाओं को सम्मानित कराया । निदेशक रामेश्वर धाकड़ ने कहा जिस देश ने नारी का मान सम्मान बनाया वही देश ने विश्व में मान सम्मान कमाया हे। राष्ट्र शक्ति नारी शक्ति का प्रतीक है ।इसलिए हमारे देश में अपराधिक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ लव जिहाद के साथ धर्म परिवर्तन का दबाव की घटनाओं को रोकने के लिए ,बेटियों के साथ यौन शोषण करने वालों तथा अत्याचार करने वालो के खिलाफ कठोर कानून बनाने की केंद्र सरकार से मांग की गई तथा समाज की बहन बेटियों को शिक्षा जगत से जोड़कर आगे बढ़ाने की प्रमुखता देनी चाहिए। महिला शक्ति का मान सम्मान बढ़ने से अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करेगी तभी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाना सार्थक होगा। विद्यालय से सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़, प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा वैष्णव, श्रीमती रेखा व्यास, सत्यदेव धाकड़ ,श्रीमती सीमा चौहान, श्रीमती मंजू दाधीच ,आनंद सुथार आदि ने विचार प्रकट किए।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- उत्तम स्वामी जी व जगदीश पुरी जी महाराज व विधायक मीणा ने किया नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण
- प्रशासन द्वारा लिपापोती कर कोमी एकता का गलत वीडियो जारी किया विरोध स्वरूप आज तीन बजे देंगे ज्ञापन
- बाबा श्याम की विशाल भजन संध्या शनिवार को
- खटीक समाज ने निकाला मंशापूर्ण महादेव का जुलूस
- पीएम श्री वी मा मा कं रा बा उ मा वि शाहपुरा में वृहद स्तर पर करियर मेले का आयोजन संपन्न