मुस्लिम समाज ने एसडीएम मीणा व डिप्टी पारीक को सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
दैनिक जनता आवाज | 02 Dec 2024 01:22
जहाजपुर (दैनिक जनता आवाज) अंजुमन कमेटी ने आज राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी रामकेश मीणा एवं पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि अंजुमन कमेटी आम मुसलमानान की ओर से पूर्व मे दिए गए 20 सूत्रीय मांगो का दो मर्तबा ज्ञापन दिया गया जिस पर आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। ओर ना ही इसके सन्दर्भ मे आज तक अंजुमन कमेटी को अवगत कराया गया जिससे आम मुस्लिम समाज मे गहरा रोष व्याप्त है।आम मुस्लिम समाज द्वारा लिखित तौर पर बार-बार ज्ञापन देने के उपरान्त भी 20 सूत्रीय मांगो पर आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही सरकार / प्रशासन द्वारा नही कि गई तो दस दिनों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान अंजुमन कमेटी सदर नज़ीर सरवरी, वक्फ बोर्ड सदर नसीब पठान, वाइस चेयरमैन लतीफ पठान, इमरान कुरेशी, निसार बेलिम मौजूद थे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- शाहपुरा क्षेत्र के खामोर गांव असामाजिक तत्वों ने निकाली हनुमान जी की आंखें मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा
- सदस्यता अभियान में शाहपुरा विधानसभा रचेगा इतिहास - प्रदेश उपाध्यक्ष सैनी*
- जिला समाप्त करने के विरोध में 17 वे दिन त्रिमूर्ति चौराहे से जागृति रैली निकाल कर क्रमिक अनशन धरने पर बैठा महेश्वरी समाज
- जिला समाप्त के विरोध में आचार्य समाज समर्थन में
- नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का उद्घाटन कल जायजा लेने पहुंचे विधायक मीणा