लापरवाह विद्युत विभाग ने नाले के ऊपर ही लगा दी बिजली की डीपी सफाई कर्मचारियों को सफाई करते वक्त जान का खतरा
दैनिक जनता आवाज | 27 Nov 2024 05:47
जहाजपुर (दैनिक जनता आवाज) लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कस्बे के बड़ौदा बैंक के सामने से गुजर रहे नाले के ऊपर ही विद्युत विभाग की डीपी लगा दी है l जिसके चलते नाले की सफाई करते समय नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की जान का खतरा बना रहता है l जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग द्वारा कस्बे के बड़ौदा बैंक के सामने से गुजर रहे नाले के ऊपर ही विद्युत सप्लाई की डीपी लगा रखी है जहां डीपी के आसपास तारों का जंजाल फैला हुआ है वहीं सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रति सप्ताह इसकी साफ सफाई की जाती है नाले के ऊपर डीपी लगी होने से वहां जेसीबी से नाले की सफाई नहीं हो पाती है जिससे सफाई कर्मचारी ही सफाई करते हैं जहां उनकी जान पर भी खतरा बना रहता है l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- प्रखर राजस्थान अभियान के समापन पर भव्य निपुण मेला आयोजित
- महिलाओं को एफएसटीपी के फायदों की दी जानकारी
- मॉडल स्कूल की तीन बेटियों का इंस्पायर अवार्ड में चयन
- अटल भू जल योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन
- अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सभापति आयुक्त नगर परिषद, को सौपा ज्ञापन