मॉडल स्कूल शाहपुरा से तैराकी प्रतियोगिता में की में राष्ट्रीय स्तर पर तीन छात्राओं का चयन
दैनिक जनता आवाज | 23 Nov 2024 10:34
शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय शाहपुरा से तैराकी प्रतियोगिता में तीन छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। यह 68 वीं राष्ट्रीय स्तर तैराकी प्रतियोगिता 24 नवंबर से 30 नवंबर तक राजकोट ( गुजरात )में आयोजित की जाएगी।
प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्रा आयु वर्ग में
स्वस्ति कंवर राणावत, 17 वर्ष छात्रा आयु वर्ग में निधि दहिया व 14 वर्ष आयु वर्ग में भूमि बघेरवाल भाग लेने जा रही हैं। विद्यालय परिवार एवं जिला तैराकी संघ की ओर से सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 18 वे दिन भी अनवरत जारी
- जिला कलेक्टर की मौजूदगी में प्रशासन ने दोनों ही मस्जिदों के बाहर किये नोटिस चस्पा 24 घंटे में दस्तावेज करने होंगे पेश नहीं तो चलेगा बुलडोजर
- विधि विधान से पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ हुई गणेश प्रतिमा की स्थापना
- किराए के घर में रंगरेलियां मनाते चिकित्सक को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, हुआ जमकर हंगामा....
- आरक्षण से वंचित जातियों का वर्गीकरण करने की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज ने सोपा ज्ञापन