राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) जिला शाहपुरा का जिला शैक्षिक सम्मेलन 25 को
जहाजपुर (दैनिक जनता आवाज) राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार दिनांक:- 25 और 26 अक्टूबर 2024 को होगा। जिलाध्यक्ष डॉ. भंवरलाल खटीक के अनुसार रेसा पी जिला शाखा शाहपुरा के सरंक्षक राधेश्याम शर्मा, सभाध्यक्ष राम सिंह मीणा, जिला मंत्री धारा सिंह मीणा, कोषाध्यक्ष राजेंद्रकुमार शर्मा, संगठन मंत्री हेमराज खटीक एवं जिला कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार शाहपुरा जिले का राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) का जिला शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जहाज़पुर में किया जाएगा।
डॉक्टर खटीक ने शाहपुरा जिले के समस्त प्रधानाचार्य साथियों को जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने का अनुरोध किया है। सम्मेलन में विभागीय एवं विद्यार्थी लाभकारी योजनाओं की क्रियान्विति, परीक्षा परिणाम उन्नयन, गुणात्मक शिक्षा, सह शैक्षिक गतिविधियों, विद्यालय में अनुशासन, गैर शैक्षणिक कार्यों एवं प्रतिदिन अत्यधिक सूचना सम्प्रेषण से शिक्षण पर दुष्प्रभाव आदि पर चर्चा की जाएगी।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- ज़िले के 482 विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन परिवारों को वितरित हुए पट्टे
- श्री मद भागवत कथा का हुवा समापन
- शाहपुरा को जिला बनाने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्षमेघवाल ने कहा दुर्भावनावश शाहपुरा से छीना जिले का दर्जा मेघवाल ने उठायी आवाज
- बाबूलाल मीणा ग्राम पंचायत बेई की प्रशासकीय समिति के सदस्य के पद से पदमुक्त विनिश्चय किया, आपराधिक प्रकरणों की इतिहास पंजिका खोली जाने के आदेश
- शिक्षक दिवस पर अध्यापिका शबनम तंवर का किया सम्मान