सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने को लेकर स्वायत शासन मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

दैनिक जनता आवाज | 23 Oct 2024 01:05

शाहपुरा (कमलेश अग्रवाल) स्वायत्त शासन मंत्री झाबरमल खररा के नाम जिला कलेक्टर को सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने एवं अनुभव प्रमाण पत्र में सक्षम अधिकारी के बाध्यता को हटाकर वाल्मीकि मेहतर समाज के लिएअनुभव प्रमाण पत्र के बाध्यता को हटाकर वाल्मीकि मेहतर समाज के जाति प्रमाण पत्र को ही अनुभव प्रमाण पत्र समझा जावे एवं वाल्मीकि मेहतर समाज को ही प्राथमिकता देने हेतु वर्ष 24 सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि मेहतर समाज की महिलाओं पुरुषों को प्राथमिकता दी जाने हेतु ज्ञापन सोपा गया

 इस हेतु ज्ञापन देने गए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सदस्य सुरेश चंद्र घुसर एवं जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार घुसर जिला महामंत्री रमेश चंद्र घुसर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष निर्मल घुसर जिला मंत्री कमलेश कुमार घुसर एवं नगर अध्यक्ष त्रिलोक शंकर घुसर नगर महामंत्री आजाद नगर उपाध्यक्ष सीताराम घुसर एवं संगठन मंत्री प्रेमचन्द जाजोट एवं महेश कुमार रामलाल सत्येंद्र कालू लाल विकास घुसर उत्तम राकेश जी भट्ट लखन चावरिया एवं यूनियन के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे नगर परिषद शाहपुरा जिला शाहपुरा पदाधिकारी मौजूद रहे l

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel