नवरात्रि पर बाबा बिहाडा श्याम के दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़

Ravikant Joshi | 05 Oct 2024 11:40

जहाजपुर (रवि जोशी) कस्बे से 20 किलोमीटर दूर बूंदी जिले में मेज नदी किनारे स्थित बाबा चावंडिया शाम के दरबार में नवरात्रि के पावन पर्व पर दर्शन करने के लिए राज्य भर से भक्तों की भीड़ उमर रही है l बाबा श्याम के श्रद्धालु सुरेंद्र मूंदड़ा ने बताया कि बाबा की मान्यता के अनुसार बाबा बिहार श्याम के धाम पर शरीर में प्रवेश की हुई ऊपरी हवाओं भूत प्रेत एवं अन्य बधाओ का सफल इलाज होता है l बाबा की इसी मान्यता के चलते राज्य भर से रोगी एवं श्रद्धालु नवरात्रि पर बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचते हैं और हाजिरी लगाते हैं l नवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा बिहाडा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया

dja
dja

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel