आवेदन करने वाले पात्र वरिष्ठ नागरिकों की लॉटरी निकाली, ज़िले के 58 वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज और 289 रेल से करेंगे तीर्थ यात्रा
Ravikant Joshi | 27 Sep 2024 10:55
शाहपुरा, (कमलेश अग्रवाल ) देवस्थान विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में इस साल जिले से 58 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा से और 289 वरिष्ठ नागरिकों को रेल से यात्रा कराई जाएगी। जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा शुक्रवार को कंप्यूटर पर बटन दबाकर वरिष्ठ नागरिकों की लॉटरी निकाली गई।
इस दौरान सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के सायुक्त निदेशक श्री विजय , देवस्थान विभाग अजमेर से श्री दलपत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---000---
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- बाबा श्याम की विशाल भजन संध्या शनिवार को
- कथा के चौथे दिन हुआ भगवान श्री कृष्ण का जन्म, नंद के आनंद भयो से गूंजा पांडाल
- स्काउट गाइड मिनी जंबूरी का नगर भ्रमण के साथ हुई अनेक प्रतियोगिताएं..................
- 105 स्वस्ति भूषण माता जी को तीर्थ संवर्धिका पद से किया विभूषित
- स्वर्णकार महिला मंडल के चुनाव संपन्न , सर्वसम्मति से हुआ कार्यकारिणी का गठन