आवेदन करने वाले पात्र वरिष्ठ नागरिकों की लॉटरी निकाली, ज़िले के 58 वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज और 289 रेल से करेंगे तीर्थ यात्रा
Ravikant Joshi | 27 Sep 2024 10:55
शाहपुरा, (कमलेश अग्रवाल ) देवस्थान विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में इस साल जिले से 58 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा से और 289 वरिष्ठ नागरिकों को रेल से यात्रा कराई जाएगी। जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा शुक्रवार को कंप्यूटर पर बटन दबाकर वरिष्ठ नागरिकों की लॉटरी निकाली गई।
इस दौरान सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के सायुक्त निदेशक श्री विजय , देवस्थान विभाग अजमेर से श्री दलपत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---000---
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- रक्तदान शिविर मैं 81 यूनिट रक्त संग्रहित
- NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जहाजपुर महाविद्यालय में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन
- शाहपुरा को जिला बनाने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्षमेघवाल ने कहा दुर्भावनावश शाहपुरा से छीना जिले का दर्जा मेघवाल ने उठायी आवाज
- अमृत जल 2.0 योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 41 km की डाली जायेगी
- महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का किया स्वागत सत्कार