अमृत जल 2.0 योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 41 km की डाली जायेगी
शाहपुरा:- (कमलेश अग्रवाल) नगर परिषद में आयोजितअमृत 2.0 योजना के अंतर्गत पाइपलाइन कार्य हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभा पति ने कहा शहरी क्षेत्र में जनता नहीं रहे प्यासी।सभापति सोनी शाहपुरा शहरी क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत समस्त वार्डों में लगभग 41 किलोमीटर लंबी जलापूर्ति पाइपलाइन डाले जाने का प्रस्तावित कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, 250 किलोलीटर क्षमता का एक उच्च जलाशय भी निर्माणाधीन है।
इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद सभापति महोदय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे नगर परिषद सभागार शाहपुरा में किया गया।
बैठक में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे तथा पाइपलाइन की स्थापना से संबंधित स्थलों, आमजन की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की गई।
इस दौरान नगर परिषद के सभा पति रघुनंदन सोनी जलदाय विभाग के सहायक अभियंता शिवराज भील कनिष्ठ अभियंता मयंक शर्मा पार्षद मोहन गुर्जर,दुर्गा लाल कहार,मुबारिक हुसैन,सद्दीक पठान,स्वराज सिंह,राजेश सोलंकी,राजेश खटीक,मुकेश मालावत,अमजद खान पार्षद प्रतिनिधि भैरू कहार,गणेश कहार सहित आदि जन प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित रहे।

और पढ़ें

मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- अन्तरराष्ट्रीय सरकारिता वर्ष 2025 के तहत से सम्मृद्धि के तहत सेमिनार आयोजित
- अमृत जल 2.0 योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 41 km की डाली जायेगी
- मछली को बचाने के लिए गेहूं का बलिदान लगाए आरोप
- उत्तम शौच धर्म की पूर्व सन्ध्या पर भक्ति का फल नाटक का किया मंचन
- भगवान देवनारायण की 22वी धर्म ध्वजा एवं शोभायात्रा,निकाली