भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 46 व स्थापना दिवस
जहाजपुर (दैनिक जनता आवास न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी के 46 वे स्थापना दिवस पर भाजपा नगर मण्डल जहाजपुर द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का झंडा लगाकर सामूहिक रूप से मनाया गया पार्टी के निर्देशानुसार सभी पूर्व मंडल अध्यक्षों के घरों पर पार्टी का झंडा फहराया गया इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने आने वाले समय में पार्टी का अधिक से अधिक विस्तार करने एवं केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर आमजन को फायदा पहुंचाने का संकल्प लिया इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र खटीक पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल टाक वरिष्ठ नेता दिनेश पत्रिय कैलाश टेपण परमेंद्र सुवालका स्थापना दिवस कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट कमल गौड़ सहसंयोजक लोकेश रेगर पार्षद मधु देवी रामप्रसाद रेगर राजकुमार माली कालूराम खटीक पंकज घारू लवसिंह भंवर चोबे अजय खटीक आदि उपस्थित रहे l

और पढ़ें

मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरुप काम करना, हर क्षेत्र में कामयाबी की कुंजी है : के के गुप्ता
- जिला कलेक्टर की मौजूदगी में प्रशासन ने दोनों ही मस्जिदों के बाहर किये नोटिस चस्पा 24 घंटे में दस्तावेज करने होंगे पेश नहीं तो चलेगा बुलडोजर
- एक ही परिवार की तीन बेटियों का हुआ का राज्यस्तर पर अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम मे चयन
- बजरंग दल की विशाल शौर्य सभा व त्रिशूल दीक्षा का आयोजन होगा 19 जनवरी को
- श्रीदेवनारायण एवं शीतलामाता मन्दिर सेवा समिति की आवश्यक योजना बैठक सम्पन्न