ई-मित्र कियोस्कों के निरीक्षण के दौरान सेवाओं में अनियमितता पाए जाने पर जिले के चार कियोस्क धारकों पर पेनल्टी लगाकर की कार्यवाही
दैनिक जनता आवाज | 10 Jan 2025 12:02
भीलवाड़ा/(दैनिक जनता आवाज खबर नेटवर्क) जिले में आमजन को योजनाओं का लाभ और ई-मित्र कियोस्कों पर बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की टीम ने गुरूवार को ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया।संयुक्त निदेशक पवन नानकानी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिले के चार ई-मित्र कियोस्क धारकों के यहां सेवाओं की दर सूची और को-ब्रांडेड बैनर नही पाए गए। नियमानुसार इन कियोस्क धारकों पर पेनल्टी लगाकर कार्यवाही की गयी। इस दौरान अधिकारियों ने कियोस्क संचालकों को सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को राज्य सरकार की सरल और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध हो सके।निरीक्षण के दौरान एसीपी (उपनिदेशक) आबिद हुसैन अंसारी और सूचना सहायक निरंजन खोईवाल भी उपस्थित थे
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- नवोदयन का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न
- स्वदेशी चिकित्सा पद्धति से ही राष्ट्र का विकास संभव- माहेश्वरी
- NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जहाजपुर महाविद्यालय में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन
- डूंगरपुर नगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, जिसका श्रेय के के गुप्ता जी को जाता है : न्यायाधिपति श्री गर्ग
- शाहपुरा उपखंड अधिकारी की तानाशाही, वकीलों ने किया फुलिया शाहपुरा में न्यायिक कार्य का बहिष्कार