बजरंग दल की विशाल शौर्य सभा व त्रिशूल दीक्षा का आयोजन होगा 19 जनवरी को
(जहाजपुर दैनिक जनता आवाज) बजरंग दल प्रखण्ड जहाजपुर की बैठक प्रखण्ड की बैठक का आयोजित की गई जिसमे संगठन की गतिविधियों व विस्तार को लेकर गम्भीरता से चितंन व विचार विमर्श किया गया।। बैठक में समी खण्ड स्तर पर खण्ड -संयोजक के दायित्व हेतु कार्यकर्ताओं के नाम पर ज्चर्चा हुये एव सभी खण्ड केन्द्र पर साप्ताहिक मिलन केन्द्र चलाने का निर्णय लिया गया। प्रखण्ड संयोजक जितेंद्र मीणा ने बताया कि बैठक में विहिप के केन्द्रीय योजना के अनुसार शौर्य सभा, संचलन व त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम भव्य स्तर पर करने की योजना पर विचार होकर प्रखण्ड केन्द्र जहाजपुर में दिनांक 19 जनवरी को भव्य त्रिशूल दीक्षा व शौर्य सभा के आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसमे 5100 बजरंगी बंधु त्रिशूल दीक्षा लेंगे साथ ही शौर्य सभा को विहिप, बजरंग दल के प्रांत व केन्द्र स्तर वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्बोधित करेंगे साथ ही संतो का भी आर्शीवाद प्राप्त होगा।। बैठक मे जिला संयोजक श्याम सुंदर गुर्जर, प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश महावर, प्रकाश माली,बजरंग जांगिड, महेंद्र माली, त्रिलोक साहु, भानू जोशी,प्रशमन शर्मा, आशुतोष उपाध्याय, प्रघुम्न माली, शेतान कीर, राजेन्द्र कीर, भूपेंद्र साहु, आशु माली, अर्जुन माली,गोलू माली दिनेश कुमार, कार्तिक सोनी, विजय सोनी ,नरेंद्र सैनी, परमेश्वर सैनी, श्रवण कीर, प्रतीक उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, दीपक, सूरज माली,हेमन्त माली, सहित अनेक बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के योजना रचना व सम्पर्क हेतु जिला संयोजक श्याम सुंदर गुर्जर को प्रभारी बनाया गया है।।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- आधे दिन बंद रहा कस्बा एसटी एससी संगठनों ने सोपा ज्ञापन भील समाज रहा समर्थन से दूर
- भगवान जगन्नाथ यात्रा का सांसद अग्रवाल एवं शहर वासियों ने किया भव्य स्वागत
- राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लाइव टेलीकास्ट आयोजित
- आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग कस्बे में नहीं निकले भगवान के बैवाण
- लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में करें लंबित प्रकरणों का निराकरण - ज़िला कलेक्टर