टाक समाज का 49वा सामूहिक विवाह सम्मेलन 17 नवंबर को धर्मनगरी डिग्गी में होगा आयोजित सम्मेलन की तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप
(डिग्गी/ टोंक) खबर नेटवर्क /अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा की क्षेत्रीय शाखा डिग्गी मालपुरा के तत्वाधान में धर्म नगरी डिग्गी में 17 नवंबर रविवार को जाट धर्मशाला में टाक समाज का 49वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन संयोजक आदरणीय मनोज कुमार टाक व कार्यकारिणी के द्वारा सम्मेलन की सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जहाजपुर देवली हाड़ौती खैराड़ क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार टाक ने बताया कि इस बार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल कैबिनेट मंत्री आदरणीय कन्हैया लाल चौधरी,उमराव सिंह टाक गंगापुर सिटी व विजय कुमार टाक बैंकॉक मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय कंवरलाल टाक करेंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि आदरणीय चिरंजीलाल टाक लसानी व ताराचंद टाक किशनगढ़ रहेंगे। सम्मेलन में विवाह करने वाले वर वधु के लिए घोड़ी,बैंड बाजा,पालकी आदि की व्यवस्था सम्मेलन संयोजन समिति के द्वारा की गई है। सम्मेलन में विवाह करने वाले परिवारों के लिए तथा दूर दराज से आने वाले समाज बंधुओ के लिए 16 नवंबर को शाम को भी ठहरने और खाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही 17 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे गणेश पूजन के साथ ही सम्मेलन का शुभारंभ होगा। इस बार का सम्मेलन कल्याण धणी की नगरी डिग्गी में होने के कारण सैकड़ो समाज बंधुओ के पहुंचने की उम्मीद है। अनिल कुमार टाक ने बताया कि सम्मेलन में अलग-अलग समितियां बनाकर उन्हें कार्य विभाजन किया गया है।। सम्मेलन संयोजक मनोज टाक द्वारा सभी समाज बंधुओ को आमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं और सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न हो इसके लिए पूरी केंद्रीय कार्यकारिणी और सम्मेलन संयोजन समिति प्रयास कर रही है। 17 नवंबर को दोपहर बाद अविवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन भी रखा गया है और सभी समाज बंधुओ से निवेदन किया गया है कि वें अपने विवाह लाइक बच्चे बच्चियों को सम्मेलन में लेकर आए ताकि उनका आपस में परिचय करवाया जा सके।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- प्रशासन ने मानी हिंदू समाज की सभी मांगे पत्थर बाजी मामले में अब तक 29 गिरफ्तार अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलना शुरू
- ज्योति कॉलोनी में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
- विधायक मीणा ने किया रजवास में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
- राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) जिला शाहपुरा का जिला शैक्षिक सम्मेलन 25 को
- सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग बंद करे केन्द्र सरकार - तोषनीवाल