अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सभापति आयुक्त नगर परिषद, को सौपा ज्ञापन

दैनिक जनता आवाज | 06 Nov 2024 03:24

शाहपुरा/ (कमलेश अग्रवाल )अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सभापति / आयुक्त नगर परिषद, को ज्ञापन देकर सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में अनुभव प्रमाण पत्र वाल्मिकी मेहतर समाज महिला एवं पुरूषो को वर्ष 2006 से 2012 तक तथा 2024 तक जितने भी नगरपालिका / नगरपरिषद में पूर्व से लेकर वर्तमान में कार्य करने वाले सफाई ठेका कर्मचारियो को ठेकेदार द्वारा जारी प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र को सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाकर अनुभव प्रमाण पत्र दिलाने को लेकर संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन दिया गया।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार घुसर ने बताया की सफाई कर्मचारी भती 2024 के ऑनलाईन फार्म पुनः प्रारम्भ हो चुके किन्तु वर्तमान सफाई भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्रों को ध्यान में रखकर ही भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। जिसमें सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में अनुभव प्रमाण पत्र वाल्मिकी मेहतर समाज महिला एवं पुरूषो को वर्ष 2006 से 2012 से लेकर 2024 तक जितने भी नगरपालिका / नगरपरिषद में पूर्व से लेकर वर्तमान में कार्य करने वाले सफाई ठेका कर्मचारियो को ठेकेदार द्वारा प्रमाणित कर दिया गया है तो उसको सक्षम अधिकारी द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र दिलाया जाये। क्योंकि वर्ष 2006 से लेकर 2020 तक पूर्व के ठेकेदारो द्वारा शाहपुरा नगर पालिका में जितने भी ठेकेदार थे उन्होने ठेके लिया और शाहपुरा के मेहतर वाल्मिकी समाज के बेरोजगार यूवक - युवतियो को नगर पालिका में साफ सफाई कार्य हेतू लगाया गया जिससे वाल्मिकी समाज के बेरोजगार यूवक - युवतियो अपना अमूल्य समय निकाल के कम पैसों में मजदूरी में नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफई का कार्य किया गया था जिनका पूर्व ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज यहां तक की हाजरी रजिस्टर भी उपलब्ध नही है । क्योंकि पूर्व में कोई ऐसी बाध्यता नही थी और काम करने वाले व्यक्तियो को भी प्रशासन द्वारा जानकारी नही दी थी अधिकतर वाल्मिकी समाज के लोग अनपढ होते है, उनमें जानकारी का अभाव होता है पेट की मजबूरी के लिये जितना भी मिला वो कार्य किया और वर्तमान में भी जो ठेकेदार है 2021 से 2024 लेकर जितने भी कर्मचारी है जो वर्तमान में कार्य कर रहे है। जो यूनियन के पदाधिकारीयो के पास शिकायत करते है हम सभी ने कार्य किया है जो वर्तमान में कर्मचारी कार्य कर रहे है जिनको ठेकेदार द्वारा अनूभव प्रमाण पत्र के लिये यह कहकर मना कर रहा है कि ई.पी.एफ. पी.एफ कटा नही है अनुभव प्रमाण पत्र ठेकेदार द्वारा कुछ व्यक्तियो का बना दिया है। अतः आपसे निवेदन है कि वर्तमान ठेकेदार को पांबद करते हुये सभी को अनुभव प्रमाण पत्र दिलाया जाये । पूर्व में 2006 से 2020 तक जितने भी मेहतर वाल्मिकी समाज के बेरोजगार यूवक यूवतियो को भी आपके द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र दिलाया जाये जो ठेकेदार द्वारा प्रमाणित कराकर लेकर आये उसको भी मान्य करते हूये आपके द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र दिलाया जाये । आपके द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र की प्रति यूनियन को भी दिलाई जाऐ इस अवसर पर संगठन के जिलामंत्री रमेशचन्द्र, नगर अध्यक्ष त्रिलोक शंकर, अशोक घुसर ,राजेश घुसर,राकेश भट, गंगासागर संदीप खेरालिया, राकेश घुसर अमित घुसर आदी उपस्थित रहे


ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel