राइजिंग राजस्थान में निवेश बढ़ाने के लिए विधायक बैरवा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
(शाहपुरा कमलेश अग्रवाल) इंवेस्टर मीट से शाहपुरा में खुलेंगे निवेश के द्वार , ज़िला कलेक्टर ने की विभागवार आवंटित कार्यों की समीक्षाशाहपुरा में 22 अक्टूबर को आयोजित होगा राइजिंग राजस्थान इंवेस्टर मीट
शाहपुरा,,, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में निवेश को बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई | ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह राज्य सरकार का एक महत्वाकांक्षी प्रोग्राम है जिसके तहत निवेशकों के द्वारा अधिक से अधिक एमओयू करवाया जाना प्रस्तावित है इसी के तहत जिला प्रशासन,रीको तथा जिला उद्योग केंद्र द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं।जिला कलेक्टर श्री शेखावत ने बताया कि जिले में अब तक 300 करोड़ के एमओयू प्रस्तावित हो चुके हैं जिन्हें और बढ़ाने की आवश्यकता है इसके लिए सभी अधिकारी अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें । ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवंटित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश प्रदान किये साथ ही आयुक्त नगर परिषद शाहपुरा को शहर के मुख्य मार्गों, चौराहों की साफ सफाई, सौन्दर्यकरण करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही पीएचडी के प्रतिनिधि को दिनांक 20. अक्तूबर तक सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये , साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम में एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, आवश्यक दवाईयां सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। सभी विभागों को कार्यक्रम में सफल संचालन के लिए विभिन्न कार्यों का आवंटन किया गया । सभी औद्योगिक संघों, उद्यमियो , नये निवेशकों को भी अधिक से अधिक एम ओ यू करने हेतु आग्रह किया।
विधायक श्री लालाराम बैरवा ने बैठक में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मंत्री गणों तथा मुख्य सचिव द्वारा राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शाहपुरा जिले में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं विद्यमान है जिले में औद्योगिक क्षेत्र भी विद्यमान है जहां पर निवेशकों के लिए निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
विधायक श्लालाराम बैरवा ने कहा कि रीको ओद्योगिक क्षेत्र में आवंटित भूखंड धारक उद्यमी समयसीमा में उद्यम लगाये | उन्होंने हमें शाहपुरा जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत अधिकाधिक निवेश लाना है ताकि यह जिला और अधिक समृद्ध बने, अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने चर्चा के दौरान व्यवसायियों की समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की। सभी अधिकारीयों ने आश्वस्त किया कि जिले में निवेश लाने की दिशा में सभी मिलकर सार्थक प्रयास करेंगे।
बैठक में विधायक श्री बैरवा बताया ने कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में नए निवेश को आकर्षित करने और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने का सुनहरा अवसर है। श्री बैरवा ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा और शाहपुरा को एक समृद्ध औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने सभी अधिकारियों और संगठनों से कार्यक्रम की सफल आयोजन की दिशा में पूरा सहयोग करने का आह्वान किया |
विधायक श्री बैरवा ने सभी ज़िला स्तरीयों अधिकारियो को सजकता से कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही राजकार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर उन्हें अवगत करवाए ताकि राज्य सरकार द्वारा शीग्रता से समस्या का समाधान करवाया जा सके | विधायक श्री बैरवा ने कृषि विभाग , माइनिंग विभाग , चिकत्सा विभाग सहित ज़िले के समस्त विभागों से उनके कार्यों का फीडबैक भी लिया तथा जानता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सभी अधिकारियो को निर्देशित किया |
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक के. के. मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 9-11 दिसंबर 2024 में राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राज्य में देश- विदेशों के निवेशकों से एमओयू किया जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट आयोजित किया जावेंगे। इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन शाहपुरा जिलें में 22 अक्तूबर को मणियार कांटेज में आयोजित किया जावेगा । इसमें नये निवेशकों के साथ एमओयू किये जावेंगे। राज्य सरकार द्वारा ईकाईयों को प्राथमिकता के आधार पर हैण्डहोल्डिंग कर नियमानुसार सरकार की योजनाओं में लाभान्वित कराया जावेगा । उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, रीप्स 2019/2022 , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाएं चलाई जा रही है। बजट घोषणा 2024 में भी नई औद्योगिक नीति, राजनिवेश नीति , एक जिला एक उत्पाद नीति, एमएसएमई नीति, लॉजिस्टिक्स नीति टेक्सटाइल पॉलिसी सहित अनेक योजनाएं लाने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा रीप्स 2024 योजना लागू कर दी गई है।
बैठक में रीको लि. के अतिरिक्त महा प्रबंधक पी आर मीना द्वारा अवगत कराया गया कि शाहपुरा जिले में नये औद्यौगिक क्षेत्र फतेहपुरा सहेलियां, जहाजपुर, को दिया ( कोटडी) , पीपलूंद (जहाजपुर) , पाण्डेय ( जहाजपुर )में स्थापित किये जाने की कार्यवाही रीको लिमिटेड द्वारा प्रक्रियाधीन है। विभाग द्वारा अभी तक 54 एमओयू किये गये हैं जिसमें लगभग 300 करोड़ का निवेश 960 रोजगार मिलने की संभावना है। जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये निवेश करने वाले नये निवेशको के साथ संबंधित विभाग एमओयू करें तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस संबंध में महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र को सभी एम ओ यू को आनलाइन अपडेट कर अंतिम रूप देने के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुनील पुनिया सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारिगण मौजूद रहे।
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- आंवटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें अधिकारी,,,,, जिला कलेक्टर शेखावत
- ओम प्रकाश मीणा बने फोटो वीडियो ग्राफर एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष
- रामसुख गुर्जर बने अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना संस्था भारत के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव
- दीपावली पूजन कल पटाखे खरीदने उमड़ी भीड
- जिला स्तरीय जल महोत्सव होगा उम्मेद सागर बांध पर