माहौल बिगड़ने के बाद पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की चलाई मुहिम अतिक्रमी स्वयं हटा रहे हैं अतिक्रमण

रविकांत जोशी | 19 Sep 2024 04:21

जहाजपुर ‌रवि जोशी कस्बे में माहौल बिगड़ने के बाद से ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में जगह-जगह हो रहे अवैध अतिक्रमणों को बुलडोजर चला कर हटाया गया। पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा ने बताया कि नगर में सौंदर्य करण करने के लिए समानता से अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है जहां देवली रोड शाहपुरा रोड मांडलगढ़ रोड पर अतिक्रमण हटाए । जहां पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी है पालिका की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के चलते बागर के बालाजी मंदिर के बाहर चिकित्सालय गेट के बाहर एवं संतोष नगर रोड पर लगी अवैध कैबिने एवं अतिक्रमण को अतिक्रमि स्वयं हटाकर ले जा रहे हैं पालिका की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी जार रहेगी ।

dja
dja

ऐप डाउनलोड

Download app

मौसम

जहाज़पुर मौसम

Youtube

Youtube channel