विधायक मीणा ने की आवास पर जनसुनवाई अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रविकांत जोशी | 09 Sep 2024 11:46
जनसुनवाई में उमड़ी सैकड़ो फरियादियों की भीड़ विधायक मीणा ने मौके पर ही किया निस्तारण
जहाजपुर रवि जोशी विधायक कार्यालय पर जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया l जिसमें क्षेत्र से सैकड़ो फरियादी पहुंचे और अपनी पीड़ा वह समस्याएं बताई जिस पर विधायक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत जन समस्याओं के समाधान के दिशा निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान करवाया इस दौरान बिजली निगम के अधिकारीयो को बुलाकर मौके पर बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करवाया उक्त जनसुनवाई के दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने आमजन को विश्वास दिलाया कि मैं आपके लिए सदैव तत्पर हूं l इस दौरान भाजपा शकरगढ मंडल के अध्यक्ष नद भंवर सिंह नगर महामंत्री महेंद्र खटीक राजकुमार धाकड़ कुलदीप मीणा पवन वैष्णव अमित गुर्जर निक्की सिंघल उपस्थित रहे l
और पढ़ें
मौसम
जहाज़पुर मौसमपॉपुलर खबरें
- शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 100 वे दिन भी अनवरत जारीक्रमिक अनशन धरने पर कोरियर सघ
- विधायक गोपीचंद मीणा ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण
- उत्तम शौच धर्म की पूर्व सन्ध्या पर भक्ति का फल नाटक का किया मंचन
- डांडिया महोत्सव में उमड रही भीड़
- टाक समाज का 48 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन 17 नवंबर को होगा धर्मनगरी डिग्गी में